बिहार: मुजफ्फरपुर के स्कूलों में घोटाला, 16 रुपये में खरीदा जाता है एक अंडा

By भाषा | Published: August 21, 2019 03:07 AM2019-08-21T03:07:27+5:302019-08-21T03:07:27+5:30

मुजफ्फरपुर के जिला कार्यक्रम अधिकारी अमरेंद्र कुमार पांडेय ने संवाददाताओं से कहा, “हमने विसंगतियों को गंभीरतापूर्वक लिया है। एक जांच समिति का गठन किया गया है और इसकी रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ”।

Bihar: Scam in Muzaffarpur government schools, one egg is bought for 16 rupees | बिहार: मुजफ्फरपुर के स्कूलों में घोटाला, 16 रुपये में खरीदा जाता है एक अंडा

बिहार: मुजफ्फरपुर के स्कूलों में घोटाला, 16 रुपये में खरीदा जाता है एक अंडा

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर जिले के एक दर्जन से अधिक बालिका आवासीय विद्यालयों में सामानों की खरीद में घोटाला सामने आया है। इन स्कूलों में एक तरफ तो ड्राई फ्रूट्स एक रूपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदे गए वहीं एक अंडे की कीमत 16 रुपये दिखाई गई है। चना और चना दाल 199 रुपये प्रति किलो जबकि प्रति अंडा 16 रुपये की दर से खरीदा जाता है ।

स्थानीय निवासी राजेश कुमार सिंह ने बताया, "यह एक बहुत बड़ा घोटाला है और अगर ठीक से जांच की जाए तो यह चारा घोटाले से भी बड़ा और विचित्र हो सकता है।’’ मुजफ्फरपुर के जिला कार्यक्रम अधिकारी अमरेंद्र कुमार पांडेय ने संवाददाताओं से कहा, “हमने विसंगतियों को गंभीरतापूर्वक लिया है। एक जांच समिति का गठन किया गया है और इसकी रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ”।

उन्होंने कहा, "खरीद समिति का हिस्सा रहे लोग जिन्होंने वस्तुओं की आपूर्ति के लिए एजेंसी को मंजूरी दी थी, इस मामले पर अधिक प्रकाश डाल सकते हैं"। इस बीच, सिंह ने कहा "अगर दो दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो मैं इस मामले को निगरानी विभाग को सौंप दूंगा।" यह संगठित लूट है और मेरा मानना है कि इसी तरह की अनियमितताएं बिहार के सभी जिलों में हो रही हैं। 

Web Title: Bihar: Scam in Muzaffarpur government schools, one egg is bought for 16 rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे