RRB NTPC Result के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने रेल की पटरियों पर फहराया झंडा, गाया राष्ट्रगान, वीडियो वायरल

By अनिल शर्मा | Published: January 26, 2022 03:30 PM2022-01-26T15:30:10+5:302022-01-26T15:49:41+5:30

प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को कई स्थानों पर रेल पटरियों पर धरना दिया जिससे राज्य में ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई। विरोध प्रदर्शन के कारण मंगलवार को कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया या वैकल्पिक मार्गों पर चलाया गया।

bihar rrb ntpc protester hoisted the flag on railway tracks sang the national anthem video went viral | RRB NTPC Result के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने रेल की पटरियों पर फहराया झंडा, गाया राष्ट्रगान, वीडियो वायरल

RRB NTPC Result के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने रेल की पटरियों पर फहराया झंडा, गाया राष्ट्रगान, वीडियो वायरल

Highlightsबिहार के जहानाबाद और गया में प्रदर्शनकारी छात्रों ने ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान गायाबिहार के कई हिस्सो में RRB NTPC परिणाम के खिलाफ छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं

जहानाबादः यहां रेलवे भर्ती परीक्षा आरआरबी-एनटीपीसी के परिणाम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर रेल की पटरी पर तिरंगा फहराया और राष्ट्रगान गाया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में जहानाबाद स्टेशन पर प्रदर्शन के चलते एक ट्रेन रुकी हुई दिख रही है। दरअसल, अभ्यर्थियों ने परीक्षा परिणाम में धांधली का आरोप लगाया है।

प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को कई स्थानों पर रेल पटरियों पर धरना दिया जिससे राज्य में ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई। विरोध प्रदर्शन के कारण मंगलवार को कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया या वैकल्पिक मार्गों पर चलाया गया। छात्रों के विरोध-प्रदर्शन के कारण पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) क्षेत्र से गुजरने वाली 25 से अधिक ट्रेनों के संचालन में बाधा उत्पन्न हुई जिससे यात्रियों को असुविधा हुई।

छात्रों के उग्र प्रदर्शन को देखते हुए रेलवे काफी सख्त हो गया है। हाजीपुर रेलवे के CPRO (मुख्य जनसंपर्क अधिकारी) ने बयान जारी कर कहा है कि अगर ऐसी घटनाओं में किसी भी परीक्षार्थी की संलिप्तता पाई जाती है तो उन्हें नौकरी नहीं दी जाएगी। उन्होंने छात्रों से इस बाबत निवेदन किया। कहा, छात्रों से निवेदन हैं कि वे किसी के बहकावे में ना आएं। रेलवे में नौकरी के इच्छुक परीक्षार्थी ऐसी घटनाओं में शामिल पाए गए तो उन्हें रेल और सरकारी नौकरी में जाने से रोका जा सकता है।

उधर, रेल मंत्रालय ने छात्रों के विरोध के मद्देनजर गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों और रेलवे भर्ती बोर्ड के स्तर 1 की परीक्षाओं पर रोक लगा दी है। उत्तीर्ण या अनुत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सुनवाई के लिए एक समिति का गठन किया गया है। समिति रेल मंत्रालय को रिपोर्ट देगी।

Web Title: bihar rrb ntpc protester hoisted the flag on railway tracks sang the national anthem video went viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे