बिहारः राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने RSS को बताया भारत का तालिबान, भाजपा ने कहा-जैसा वह खाएंगे, मन वैसा ही होगा

By एस पी सिन्हा | Published: September 1, 2021 07:58 PM2021-09-01T19:58:05+5:302021-09-01T20:00:32+5:30

बिहार में प्रमुख विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने जदयू नेताओं के उस दावे पर भी चुटकी ली है, जिसमें नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल होने की बात कही जा रही है.

Bihar RJD's state president Jagdanand Singh told RSS Taliban of India bharat jalao party BJP as he eats so will his mind | बिहारः राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने RSS को बताया भारत का तालिबान, भाजपा ने कहा-जैसा वह खाएंगे, मन वैसा ही होगा

जगदानंद सिंह के द्वारा दिये गये इस बयान के बाद भाजपा उनके खिलाफ आक्रमक मूड में आ गई है.

Highlightsजगदानंद ने कहा कि तालिबान केवल एक नाम नहीं, बल्कि एक संस्‍कृति है. इस तरह के लोग भारत में भी हैं.राजद अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं करने वाली पार्टी है. कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का एक ही रास्‍ता है, वह है संघर्ष. लालू ने पूरी जिंदगी संघर्ष किया.

पटनाः बिहार में प्रमुख विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने आरएसएस की तुलना तालिबानियों से की है. उन्होंने कहा है कि 'भारत में आरएसएसतालिबानी है. ये लोग दाढ़ी काटते हैं. चूड़ी बेचने वाले और पंक्चर बनाने वाले को मारते हैं.

 

इन सबके खिलाफ लालू यादव ने लंबी लड़ाई लड़ी, संघर्ष किया और इसलिए उन लोगों ने कहा- अरबपतियों की खिलाफत करता है. धार्मिक उन्मादियों के खिलाफ है. आडवाणी को गिरफ्तार करता है, इसलिए लालू प्रसाद को जेल में डालो. जगदानंद ने कहा कि तालिबान केवल एक नाम नहीं, बल्कि एक संस्‍कृति है. इस तरह के लोग भारत में भी हैं.

जगदानंद ने जदयू नेताओं के उस दावे पर भी चुटकी ली है, जिसमें नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल होने की बात कही जा रही है. उन्‍होंने कहा कि मैटेरियल माने पदार्थ होता है. पदार्थ कुर्सी से चिपके रहने के लिए इधर-उधर पलटी मारते रहता है. पदार्थ लालू यादव की तरह नहीं हो सकता है.

उन्होंने कहा कि राजद अपने सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं करने वाली पार्टी है. यहां कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ने का एक ही रास्‍ता है, वह है संघर्ष. लालू ने पूरी जिंदगी संघर्ष किया. बिहार का कोई ऐसा कोना नहीं है, जहां लालू यादव की छाप नहीं हो. जगदानंद सिंह के द्वारा दिये गये इस बयान के बाद भाजपा उनके खिलाफ आक्रमक मूड में आ गई है.

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह जी की सोच और बोल दोनों हिटलर जैसा हो गया है. उन्होंने कहा कि आरएसएस जैसे राष्ट्रभक्त  सामाजिक समरसता की संस्कृति स्थापित करने वाला देशभक्त एक स्वयंसेवी संस्था है जो सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का स्थापना इस देश में करती है.

आरएसएस के स्वयंसेवक पूरे दुनिया में फैले हुए हैं और हर आपदा विपदा में वह मानवता की सेवा में रात दिन लगे रहते हैं. स्वयंसेवक का मतलब होता है स्वयं राष्ट्र को समर्पित करना और राष्ट्र की सेवा में तत्पर रहना. उन्होंने कहा कि यह बात राजद के हिटलर सिंह अर्थात जगदानंद सिंह को कैसे समझ आएगी जैसा वह खाएंगे, उनका मन वैसा ही होगा.

राजद की विकृत प्रवृत्ति और संस्कृति ही ऐसी है. उस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं जगदानंद सिंह जी.  उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष स्जायफ्ता है, अपराधियों से संरक्षित पार्टी है, घोटालों बाजो का समूह है, उनकी गठबंधन मुड कटवा जैसे दल से है.

इतने घोटालों से जिसका दल और राष्ट्रीय अध्यक्ष परिपूर्ण हो. जिस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के विधायक बडे पुत्र से हिटलर की उपाधि जिनको प्राप्त हुआ हो, उनका सोच में जो बदलाव और भटकाव आना स्वाभाविक है. यह उस दल के संगत और पंगत का असर है.

Web Title: Bihar RJD's state president Jagdanand Singh told RSS Taliban of India bharat jalao party BJP as he eats so will his mind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे