लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी पक्की, दिल्ली में होगी रिंग सेरेमनी, पूरा परिवार रहेगा मौजूद- सूत्र

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 8, 2021 10:20 AM2021-12-08T10:20:53+5:302021-12-08T10:23:35+5:30

सूत्रों से यह खबर सामने आई है कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की शादी पक्की हो गई है। बता दें कि तेजस्वी यादव की रिंग सेरेमनी एक दो दिन में दिल्ली में होगी।

bihar rjd leader tejashwi yadav marriage fixed ring ceremony to be held in delhi in one or two days sources said | लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी पक्की, दिल्ली में होगी रिंग सेरेमनी, पूरा परिवार रहेगा मौजूद- सूत्र

लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी पक्की, दिल्ली में होगी रिंग सेरेमनी, पूरा परिवार रहेगा मौजूद- सूत्र

Highlightsसूत्रों के मुताबिक, लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की शादी पक्की हो गई है। बताया जा रहा है कि तेजस्वी यादव की रिंग सेरेमनी दिल्ली में ही होगी। इस रिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए पूरे परिवार के साथ कुछ खास रिश्तेदार भी शामिल होंगें।

बिहार:तेजस्वी यादव के समर्थकों के लिए एक अच्छी खबर सानमे आई है। सूत्रों के अनुसार, राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव की शादी पक्की हो गई है। बताया जा रहा है कि एक दो दिन रिंग सेरेमनी दिल्ली में होगी। ऐसे में इस में सेरेमनी पूरे परिवार के शामिल होने की भी बात है। जानकारी के मुताबिक, इस सेरेमनी में केवल खास लोगों को ही बुलाया गया है।

पूरा परिवार होगा शामिल

बता दें कि तेजस्वी यादव के इस रिंग सेरेमनी के लिए कई ऐसे खास रिश्तेदार भी दिल्ली में मौजूद हैं। इस सेरेमनी में शामिल होने के लिए लालू यादव के साथ राबड़ी देवी और मीसा भारती भी पहुंची हैं। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में सिर्फ 50 रिश्तेदारों को ही बुलाया जाएगा।

तेजस्वी यादव का राजनितीक सफर

तेजस्वी यादव लालू प्रसाद यादव के सबसे छोटे बेटे हैं। तेजस्वी राघोपुर सीट से विधायक हैं और वे 2015 से 2017 तक बिहार के उप मुख्यमंत्री भी रहे हैं। उन्होंने अपना किस्मत क्रिकेट में भी अजमाया था लेकिन सफलता नहीं मिली इसलिए पिता जी की विरासत को अपनाया और इन्हें इसमें अच्छी सफलता मिली। इन्होंने आरजेडी और जेडीयू से मिलकर बिहार में सरकार भी बनाई थी। बता दें कि इनकी राजनितीक सफलता को देखते हुए तेजस्वी को आरजेडी का भविष्य भी माना जाता है।  

आईपीएल भी में अजमाया था किस्मत

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आईपीएल में भी खेल चुके हैं। वे दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। यही नहीं उन्होंने झारखंड क्रिकेट टीम के लिए भी खेला है। खेल में कुछ खास सफलता नहीं मिलने पर उन्होंने राजनीति को चुना था। 

Web Title: bihar rjd leader tejashwi yadav marriage fixed ring ceremony to be held in delhi in one or two days sources said

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे