CAB:तेजस्वी यादव ने कहा-"यह बिल असंवैधानिक है, धर्म के आधार पर समाज को विभाजित नहीं किया जा सकता"

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 11, 2019 11:24 AM2019-12-11T11:24:43+5:302019-12-11T11:29:17+5:30

तेजस्वी ने इस बिल के बहाने जदयू पर भी निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा कि कुछ जदयू नेता नौटंकी कर रहे हैं। जदयू में कोई नीतीश कुमार के खिलाफ नहीं जा सकता है। सत्ता में रहने के लिए नितीश कुमार भाजपा के खिलाफ नहीं जाएंगे। 

Bihar: RJD leader Tejashwi Yadav holds protest in Patna against #CitizenshipAmendmentBill & National Register of Citizens (NRC); says, “CAB is unconstitutional. It has been clearly written in the Constitution of India that the country cannot be divided on | CAB:तेजस्वी यादव ने कहा-"यह बिल असंवैधानिक है, धर्म के आधार पर समाज को विभाजित नहीं किया जा सकता"

CAB:तेजस्वी यादव ने कहा-"यह बिल असंवौधानिक है, धर्म के आधार पर समाज को विभाजीत नहीं किया जा सकता"

Highlightsप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्य सभा में पेश होने जा रहे नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) को ऐतिहासिक बताया है।तेजस्वी ने कहा कि जदयू में कोई नीतीश कुमार के खिलाफ नहीं जा सकता है।

नागरिकता संशोधन बिल आज राज्य सभा में पेश हो रहा है। भाजपा सरकार हर हाल में इस बिल को पास कराना चाहती है। वहीं, विपक्ष इस बिल को राज्य सभा में पेश होने से रोकने के लिए एकजूट हो गई है। बिहार में राजद नेता तेजस्वी यादव इस बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बिल असंवैधानिक है, कोई सरकार भारतीय समाज को धर्म के आधार पर तोड़ नहीं सकती है।"

इसके अलावा उन्होंने इस बिल के बहाने जदयू पर भी निशाना साधा है। तेजस्वी ने कहा कि कुछ जदयू नेता नौटंकी कर रहे हैं। जदयू में कोई नीतीश कुमार के खिलाफ नहीं जा सकता है। सत्ता में रहने के लिए नितीश कुमार भाजपा के खिलाफ नहीं जाएंगे। 

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्य सभा में पेश होने जा रहे नागरिकता संशोधन विधेयक (सीएबी) को ऐतिहासिक बताया है। संसदीय मामलों के मंत्री प्रहलाद जोशी ने सोमवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक के बाद बताया कि पीएम मोदी ने बैठक के दौरान सांसदों से ये बात कही।

साथ ही जोशी ने कहा कि राज्य सभा में नागरिकता संशोधन विधेयक 12 बजे होगा और भरोसा जताया कि ये आसानी से पारित भी होगा। जोशी ने बताया, 'पीएम मोदी ने कहा कि नागरिकता विधेयक स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा, इससे धार्मिक उत्पीड़न से भागकर आए लोगों को स्थायी राहत मिलेगी।'

पीएम मोदी ने इस बैठक में बीजेपी सांसदों से आगामी बजट पर समाज के सभी वर्गों से नीतियों पर प्रतिक्रिया लेने और उसे वित्त मंत्री के साथ साझा करने को भी कहा।


बता दें कि नागरिकता संशोधन विधेयक लोकसभा में इसी हफ्ते आसानी से सरकार पास करा चुकी है। सरकार को भरोसा है कि इस बार राज्य सभा में भी बिल पास हो जाएगा। वैसे कांग्रेस और दूसरी कई विपक्षी पार्टियां इस बिल के खिलाफ लामबंद हैं।

  

Web Title: Bihar: RJD leader Tejashwi Yadav holds protest in Patna against #CitizenshipAmendmentBill & National Register of Citizens (NRC); says, “CAB is unconstitutional. It has been clearly written in the Constitution of India that the country cannot be divided on

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे