हिंदुस्तान रहने लायक नहीं, बच्चों को विदेश में बस जाने की दी सलाह, राजद नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी ने कहा-अगर नागरिकता भी मिलता है तो ले लो

By एस पी सिन्हा | Published: December 22, 2022 04:39 PM2022-12-22T16:39:27+5:302022-12-22T16:44:30+5:30

बिहारः अब्दुल बारी सिद्दीकी ने जेपी आंदोलन से अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत की। एक बेटा हार्वर्ड में पढ़ता है, बेटी लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पास आउट है। 

bihar RJD leader Abdulbari Siddiqui said India is not fit to live children advised settle abroad if you get citizenship then take it | हिंदुस्तान रहने लायक नहीं, बच्चों को विदेश में बस जाने की दी सलाह, राजद नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी ने कहा-अगर नागरिकता भी मिलता है तो ले लो

लालू यादव के सबसे करीबी नेताओं में जाने जाते हैं।

Highlightsसात बार बिहार विधानसभा के सदस्य और मंत्री भी रहे हैं। दरभंगा जिले से आने वाले सिद्दीकी लालू और राबड़ी सरकार में मंत्री रहे।लालू यादव के सबसे करीबी नेताओं में जाने जाते हैं।

पटनाः बिहार में राजद के वरिष्ठ नेता अब्दुलबारी सिद्दीकी ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा है कि देश(भारत) में रहने लायक माहौल नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत में अब ऐसा दौर आ गया है कि हम अपने बच्चों को यह कहने के लिए मजबूर हैं कि वे विदेश में ही रह जाएं।

अब उनके बच्चों के लिए हिंदुस्तान रहने लायक नहीं है। यहां ऐसा माहौल नहीं रह गया है कि उनके बच्चे रह सकें। उन्होंने कहा कि मेरा एक बेटा हार्वर्ड में पढ़ता है, बेटी लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पास आउट है। सिद्दीकी ने कहा कि जो देश का माहौल है, हमने कहा अपने बेटा बेटी को नौकरी कर लो वहीं, अगर नागरिकता भी मिलता है तो ले लो।

अब इंडिया में माहौल नहीं रह गया कि तुम लोग झेल पाओगे या नहीं झेल पाओगे। आप समझ सकते हैं कि कितनी तकलीफ से आदमी ये बात अपने बाल-बच्चों कहेगा कि अपनी मातृभूमि को छोड़ दो। ये दौर आ गया है। उल्लेखनीय है कि अब्दुल बारी सिद्दीकी ने जेपी आंदोलन से अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत की।

वे सात बार बिहार विधानसभा के सदस्य और मंत्री भी रहे हैं। दरभंगा जिले से आने वाले सिद्दीकी लालू और राबड़ी सरकार में मंत्री रहे। साथ ही लालू यादव के सबसे करीबी नेताओं में जाने जाते हैं। वे राजद के अल्पसंख्यक चेहरे के रूप में देखे जाते हैं। लेकिन अब उन्होंने देश के माहौल को लेकर बड़ा सवाल किया है। यहां तक कि अपने बेटे-बेटी को लिए भारत को रहने लायक माहौल वाला देश नहीं बताया।

इसके पहले भारत में डर लगने वाले बयान का कारण फिल्म अभिनेता आमिर खान आलोचनाओं में घिर चुके हैं। 2015 में आमिर खान ने देश में कथित तौर पर बढ़ रहे इन्टॉलरेंस यानी असहिष्णुता के मुद्दे पर कहा था कि अपने बच्चे को लेकर पहली बार मुझे देश में डर लग रहा है। इतना ही नहीं आमिर ने देश छोड़ने की बात भी कही थी। अब उनके बयान की तरह ही राजद नेता ने भी अपने बच्चों के रहने के लिए भारत में माहौल नहीं होने की बात कही है। 

Web Title: bihar RJD leader Abdulbari Siddiqui said India is not fit to live children advised settle abroad if you get citizenship then take it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे