तेजप्रताप से राजद ने कर लिया किनारा! चुनाव प्रचारकों की सूची से नाम गायब, कांग्रेस के लिए कर सकते हैं प्रचार

By एस पी सिन्हा | Published: October 7, 2021 08:24 PM2021-10-07T20:24:03+5:302021-10-07T20:24:03+5:30

तेजप्रताप यादव हाल में राजद के शीर्ष नेताओं की आलोचना को लेकर चर्चा में रहे हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले लालू यादव को दिल्ली में कुछ लोगों द्वारा बंधक बनाकर रखे जाने की बात कहकर सनसनी मचा दी थी।

Bihar RJD distanced itself from Tej Pratap Yadav name missing from list of election campaigners | तेजप्रताप से राजद ने कर लिया किनारा! चुनाव प्रचारकों की सूची से नाम गायब, कांग्रेस के लिए कर सकते हैं प्रचार

राजद के चुनाव प्रचारकों की सूची से तेजप्रताप यादव का नाम गायब (फाइल फोटो)

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसादा यादव के बड़े लाल विधायक तेजप्रताप यादव को धीरे-धीरे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इस बात का ऐलान पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने कर दिया था. इसकी पुष्टी गुरुवार को उस वक्त भी हो गई है, जब बिहार विधानसभा उप चुनाव को लेकर राजद ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी. 

इसमें पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद यदाव, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत 20 राजद नेताओं को शामिल किया गया है, लेकिन इस सूची में तेजप्रताप यादव का नाम गायब है. 

ऐसे में अब यह कहा जा रहा है कि तेजप्रताप उप चुनाव में कांग्रेस के लिए वोट मांगते नजर आएंगे. तेजप्रताप ने गुरुवार को कांग्रेस नेता अशोक राम से मुलाकात की थी. अब खुद कांग्रेस नेता अशोक राम ने इस बात की पुष्टि की है कि तेजप्रताप यादव उनके बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार अतिरेक के लिए वोट मांगेंगे. 

बता दें कि 30 अक्टूबर को बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उप चुनाव होगा. इसको लेकर सियासी दल तैयारियों में जुट गया है. इस बीच राजद ने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी कर दी. इस सूची में लालू प्रसाद यादव पहले स्थान पर है. 

लालू ने हाल में की थी तेजस्वी की तारीफ पर तेजप्रताप को भूले

लालू यादव फिलहाल दिल्ली में है. इस सूची में लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, श्याम रजक, अब्दुलबारी सिद्दीकी, तनवीर हसन, वृषिण पटेल, मनोज कुमार झा, भरत मंडल के नाम शामिल हैं. वहीं, तेजप्रताप के नाम की चर्चा तक नहीं है.

उल्लेखनीय है कि राजद के पहले प्रशिक्षण शिविर के दौरान लालू प्रसाद यादव ने बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तो तारीफ की थी, लेकिन तेजप्रताप के बारे में एक शब्द तक भी नहीं कहा था. उन्होंने कहा था कि तेजस्वी के नेतृत्व में राजद का प्रभाव बिहार में बढ़ा है. 

बता दें कि हाल में तेजप्रताप ने कई मौकों पर राजद के कुछ शीर्ष नेताओं पर सवाल खड़े किए हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने दिल्ली में लालू यादव को बंधक बनाए जाने की बात कहकर सनसनी फैला दी थी.

 

Web Title: Bihar RJD distanced itself from Tej Pratap Yadav name missing from list of election campaigners

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे