बिहारः सियासत में जारी गहमागहमी के बीच राज्यसभा उपसभापति हरिवंश ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की, डेढ़ घंटे तक बातचीत, जानें पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Published: July 4, 2023 02:48 PM2023-07-04T14:48:35+5:302023-07-04T14:49:29+5:30

बिहारः सोमवार की देर शाम एक अणे मार्ग (मुख्यमंत्री आवास) में बंद कमरे में करीब डेढ़ घंटे तक दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है।

Bihar Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh meet CM Nitish Kumar amidst ongoing turmoil in politics talk 1-30 hours know | बिहारः सियासत में जारी गहमागहमी के बीच राज्यसभा उपसभापति हरिवंश ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की, डेढ़ घंटे तक बातचीत, जानें पूरा मामला

photo-ani

Highlightsमुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। मुलाकात ने बिहार की राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है।बिहार की सियासत में भी उठापटक के कयास लगाए जा रहे हैं।

पटनाः बिहार की सियासत में जारी गहमागहमी के बीच राज्यसभा सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। दोनों की मुलाकात गुपचुप तरीके से हुई है, जिसकी भनक किसी को नहीं थी। सोमवार की देर शाम एक अणे मार्ग (मुख्यमंत्री आवास) में बंद कमरे में करीब डेढ़ घंटे तक दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है।

अब इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच लंबे समय बाद दोनों करीबी नेताओं की मुलाकात ने बिहार की राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है। महाराष्ट्र में बीते एक हफ्ते के दौरान जिस तरह से राजनीतिक घटनाक्रम बदले हैं, उससे बिहार की सियासत में भी उठापटक के कयास लगाए जा रहे हैं।

भाजपा में टूट के बाद नीतीश कुमार और हरिवंश के बीच भी राजनीतिक फासला बढ़ गया था। दिल्ली में नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के मौके पर जदयू के बायकॉट के बावजूद हरिवंश दिल्ली पहुंचे थे। इसपर जदयू ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की थी।

भाजपा के नेता लगातार दावा कर रहे हैं कि बिहार में भी महाराष्ट्र जैसा खेल होगा। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जदयू सांसद हरिवंश की मुलाकात से सियासी हलचल तेज हो गई है। हरिवंश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार दोनों का बेहद करीबी माना जाता है।

Web Title: Bihar Rajya Sabha Deputy Chairman Harivansh meet CM Nitish Kumar amidst ongoing turmoil in politics talk 1-30 hours know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे