बिहारः सियासत में जारी गहमागहमी के बीच राज्यसभा उपसभापति हरिवंश ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की, डेढ़ घंटे तक बातचीत, जानें पूरा मामला
By एस पी सिन्हा | Published: July 4, 2023 02:48 PM2023-07-04T14:48:35+5:302023-07-04T14:49:29+5:30
बिहारः सोमवार की देर शाम एक अणे मार्ग (मुख्यमंत्री आवास) में बंद कमरे में करीब डेढ़ घंटे तक दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है।
पटनाः बिहार की सियासत में जारी गहमागहमी के बीच राज्यसभा सांसद और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की है। दोनों की मुलाकात गुपचुप तरीके से हुई है, जिसकी भनक किसी को नहीं थी। सोमवार की देर शाम एक अणे मार्ग (मुख्यमंत्री आवास) में बंद कमरे में करीब डेढ़ घंटे तक दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है।
अब इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच लंबे समय बाद दोनों करीबी नेताओं की मुलाकात ने बिहार की राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है। महाराष्ट्र में बीते एक हफ्ते के दौरान जिस तरह से राजनीतिक घटनाक्रम बदले हैं, उससे बिहार की सियासत में भी उठापटक के कयास लगाए जा रहे हैं।
Deputy Chairman of Rajya Sabha, Harivansh met Bihar Chief Minister Nitish Kumar at 1 Anne Marg in Patna last evening.
— ANI (@ANI) July 4, 2023
The Deputy Chairman's office tells ANI that it was only a courtesy call to the CM and lasted for 15 minutes.
(File photos) pic.twitter.com/wgUrXBLOUo
भाजपा में टूट के बाद नीतीश कुमार और हरिवंश के बीच भी राजनीतिक फासला बढ़ गया था। दिल्ली में नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के मौके पर जदयू के बायकॉट के बावजूद हरिवंश दिल्ली पहुंचे थे। इसपर जदयू ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की थी।
भाजपा के नेता लगातार दावा कर रहे हैं कि बिहार में भी महाराष्ट्र जैसा खेल होगा। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जदयू सांसद हरिवंश की मुलाकात से सियासी हलचल तेज हो गई है। हरिवंश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार दोनों का बेहद करीबी माना जाता है।