बिहारः हाजीपुर जेल में गैंगवार की घटना के बाद अब कैदी ने सुसाइड का किया प्रयास, मचा हड़कंप

By एस पी सिन्हा | Published: January 8, 2020 04:44 PM2020-01-08T16:44:39+5:302020-01-08T16:53:56+5:30

Bihar: हाजीपुर कारा में एक विचाराधीन कैदी सुभाष राय ने फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश की, जिसे गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Bihar: prisoner tried to commit suicide in Hajipur Jail | बिहारः हाजीपुर जेल में गैंगवार की घटना के बाद अब कैदी ने सुसाइड का किया प्रयास, मचा हड़कंप

File Photo

Highlightsहाजीपुर जेल में गैंगवार का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि मादक पदार्थ रखने के मामले में दोषी करार दिये गये एक कैदी द्वारा आत्महत्या की कोशिश की गई.जेल में एक विचाराधीन कैदी सुभाष राय ने बाथरूम में घुसकर फिनाइल पी लिया और जान देने की कोशिश की.

बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर जेल में गैंगवार का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि मादक पदार्थ रखने के मामले में दोषी करार दिये गये एक कैदी द्वारा आत्महत्या की कोशिश की गई. हाजीपुर जेल में कुछ दिनों पहले तीन जनवरी को जहां सोना लूट कांड के एक विचाराधीन कैदी मनीष तेलिया की जेल में ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, वहीं आज फिर से एक बड़ी चूक ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था को कटघरे में ला खड़ा किया है. जेल में एक विचाराधीन कैदी सुभाष राय ने बाथरूम में घुसकर फिनाइल पी लिया और जान देने की कोशिश की.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज हाजीपुर कारा में एक विचाराधीन कैदी सुभाष राय ने फिनाइल पीकर जान देने की कोशिश की, जिसे गंभीर हालत में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. 

वहीं, घटना के बाद जेल में हड़कंप मचा हुआ है. कैदी सुभाष राय हाजीपुर नगर थाना के गांधी आश्रम मुहल्ले का रहने वाला है और नागेंद्र राय का पुत्र है. उसे गांजा बरामदगी मामले में पांच साल की सजा हुई है. साथ ही उसपर छपरा में हुए बम विस्फोट कांड का भी आरोप है. 
बताया जाता है कि फिनाइल पीने के बाद उसकी हालत खराब होने लगी. इस बीच जेल के कक्षपाल ने देर तक बाथरूम बंद देखकर उसका दरवाजा खोला तो सुभाष के मुंह से झाग निकल रहा था और मुंह से फिनाइल की गंध आ रही थी. कक्षपाल ने तुरंत जेल प्रशासन को जानकारी दी और कैदी को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक चिकित्सा के बाद पटना के पीएमसीएच में उसका इलाज चल रहा है. 

कैदी सुभाष राय ने होश में आने के बाद जेल प्रशासन पर आरोप लगाया है कि उसे प्रताडित किया जा रहा था और उसपर पहले जानलेवा हमला हो चुका है. उसे साजिश के तहत भागलपुर जेल में शिफ्ट किया जा रहा है जिससे उसने परेशान होकर ये कदम उठाया.

वहीं, पुलिस के अनुसार बंदी ने खुदकुशी नहीं बल्कि दूसरे जेल में शिफ्ट किये जाने से बचने के लिए यह कदम उठाया है. हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि सुभाष समेत कई बंदियों को हाजीपुर जेल से भागलपुर व अन्य जेलों में शिफ्ट किया जाना है. दूसरी जेल में शिफ्ट होने से बचने के लिए ही उसने आज अहले सुबह खुद को बाथरूम में बंद कर फिनाइल पी लिया है. अब वह खतरे से बाहर है. सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 

यहां उल्लेखनीय है कि इसी जेल में पिछले सप्ताह हुए गैंगवार में एक कैदी की हत्या कर दी गई थी. घटना के दूसरे दिन जेल में हुई छापेमारी के दौरान 11 मोबाइल बरामद किये गये थे. कैदी की हत्या मामले में अब तक सहायक जेलर संजय कुमार साह, चीफ हेड वार्डन मुकेश कुमार दास समेत आठ कक्षपाल समेत 15 जेलकर्मियों को निलंबित किया जा चुका है. मामले की जांच फिलहाल जारी है. 

पूरी जांच रिपोर्ट आने के बाद कुछ और जेलकर्मियों पर कार्रवाई की संभावना है. बता दें कि तीन जनवरी को इसी जेल में कैदी मनीष तेलिया कैदी हत्याकांड के बाद 29 कैदियों को दूसरे जेलों में स्थानांतरित करने की तैयारी चल रही है. जिसमें से आज 18 चिन्हित कैदियों को आज भागलपुर सेंट्रल जेल ले जाने की तैयारी चल रही थी, जिसमें सुभाष राय भी शामिल था.

Web Title: Bihar: prisoner tried to commit suicide in Hajipur Jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Biharबिहार