बिहार में कोरोना वायरस के मामले 1500 पार, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को हटाया गया

By निखिल वर्मा | Published: May 20, 2020 02:37 PM2020-05-20T14:37:54+5:302020-05-20T14:37:54+5:30

भारत में कोविड-19 के कारण बुधवार तक 3,303 लोगों की मौत हो गई और संक्रमण के मामले बढ़कर 1,06,750 पर पहुंच गए।

bihar Principal Secretary of Health Sanjay Kumar has been transferred to the tourism department | बिहार में कोरोना वायरस के मामले 1500 पार, स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को हटाया गया

संजय कुमार (एएनआई फोटो)

Highlightsभारत में बीते 24 घंटे में 140 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई और संक्रमण के रिकॉर्ड 5,611 नए मामले सामने आए। बिहार में कोरोना वायरस के संदिग्ध 53,175 नमूनों की जांच हुई है और 548 मरीज ठीक हो चुके हैं।

बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार को हटा दिया गया है। उन्हें अब पर्यटन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। उनकी जगह उदय सिंह कुमावत प्रमुख सचिव पर्यटन को बिहार प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) का पद सौंपा गया है। वहीं बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के 60 नये मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 1,579 हो गयी है। 

स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बताया कि बीती रात कोरोना वायरस संक्रमण के प्रकाश में आए 60 मामलों के के बारे में रिपोर्ट आज सुबह प्राप्त हुई है, जिनमें खगड़िया के 15, भागलपुर के 12, बांका के 11, नालंदा, मधुबनी एवं दरभंगा के छह-छह, सुपौल के दो, कटिहार एवं गोपालगंज के एक-एक मामले शामिल हैं। 

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल नौ मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले पटना में आए हैं जिनकी संख्या 167 है। इसके बाद मुंगेर में 133, रोहतास में 91, बेगूसराय में 82, मधुबनी में 79, नालंदा में 78, खगड़िया में 70, बक्सर एवं गोपालगंज में 64-64, भागलपुर में 59, जहानाबाद में 58, बांका में 51, सिवान में 45, कैमूर में 44, नवादा में 41, भोजपुर में 38, कटिहार में 35, पूर्णिया में 31, मुजफ्फरपुर में 30, सुपौल में 27, औरंगाबाद में 26, पश्चिम चंपारण में 25, शेखपुरा में 24, दरभंगा एवं सहरसा में 22-22 केस आए हैं।
 
मधेपुरा में 20, पूर्वी चंपारण में 19, अरवल में 17, समस्तीपुर में 16, वैशाली एवं जमुई में 15-15, लखीसराय, किशनगंज एवं सारण में 14-14, गया में 11, सीतामढ़ी में नौ, शिवहर में पांच तथा अररिया में चार मामले प्रकाश में आए हैं । बिहार में अब तक कोरोना वायरस के संदिग्ध 53,175 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 548 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Web Title: bihar Principal Secretary of Health Sanjay Kumar has been transferred to the tourism department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे