जन सुराज यात्राः पैसा कहां से आएगा, प्रशांत किशोर बोले-ये 6 मुख्यमंत्री कर रहे मदद, यहां से आ रहा धन

By एस पी सिन्हा | Published: June 4, 2022 07:31 PM2022-06-04T19:31:41+5:302022-06-04T19:33:09+5:30

प्रशांत किशोर बताया कि उन्होंने देश के 6 मुख्यमंत्रियों की जीत में अपना योगदान दिया है और वही 6 मुख्यमंत्री उन्हें मदद कर रहे हैं.

bihar prashant kishor jan suraaj yatra funding 6 cm help money coming here Nitish Kumar, KCR, Jagan Mohan Reddy, mk Stalin, Arvind Kejriwal and Mamata Banerjee | जन सुराज यात्राः पैसा कहां से आएगा, प्रशांत किशोर बोले-ये 6 मुख्यमंत्री कर रहे मदद, यहां से आ रहा धन

नीतीश कुमार, केसीआर, जगन मोहन रेड्डी, स्टालिन, अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी के साथ काम कर चुके हैं.

Highlightsकेंद्र की मोदी सरकार को भी निशाने पर लिया.पीके ने बताया कि उनके कार्यक्रमों के लिए फंडिंग कहां से होगी?देश में एक सौ से ज्यादा प्रशांत किशोर से अच्छे स्लोगन लिख सकते हैं.

पटनाः चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोरबिहार की राजनीति में अपना पैर पसारने के लिए इन दिनों जन सुराज यात्रा पर निकले हैं. इसक्रम में उन्होंने किसी एक पार्टी को नहीं बल्कि देश की सभी राजनीतिक दलों खुलेआम चुनौती दे दी है. पीके ने बताया कि उनके कार्यक्रमों के लिए फंडिंग कहां से होगी?

प्रशांत किशोर बताया कि उन्होंने देश के 6 मुख्यमंत्रियों की जीत में अपना योगदान दिया है और वही 6 मुख्यमंत्री उन्हें मदद कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने बताया कि उनमें से किसी भी मुख्यमंत्री से प्रशांत किशोर ने पैसे नहीं लिये थे. लेकिन अब उनसे मदद ली है और बिहार की यात्रा पर निकले हैं. वहीं, उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी भी पार्टी में इतना पैसा और दम नहीं है कि उन्हें ‘बी टीम’ बना ले.

उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर करते क्या हैं, अबतक कोई नहीं जान सका. इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को भी निशाने पर लिया. मोदी लहर के बारे में बोलते हुए प्रशांत किशोर ने यह सवाल कर दिए कि ये लहर आया कहां से? उन्होंने कहा कि मेरी मदद करने को सब इसीलिए तैयार हैं क्योंकि मैंने निस्वार्थ होकर उन्हें मुख्यमंत्री बने रहने में सहायता की.

उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि अगर स्लोगन लिखने से चुनाव जीता जा सकता है तो देश में एक सौ से ज्यादा प्रशांत किशोर से अच्छे स्लोगन लिख सकते हैं. प्रशांत किशोर ने बताया कि लोग कह रहे हैं कि पैसा कहां से आएगा, तो हमने कह दिया है कि हम बिहार में नया प्रयोग कर रहे हैं. आप मदद कीजिए, सभी मदद करेंगे.

वहीं पीके अपनी रणनीति के बारे में बताते हैं कि लोग अभी तक सोच रहे हैं कि हम करते क्या हैं? अभी तक मेरा तोड़ नहीं निकाल पाए हैं. बता दें कि प्रशांत किशोर चुनावी रणनीतिकार के तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केसीआर, जगन मोहन रेड्डी, स्टालिन, अरविंद केजरीवाल और ममता बनर्जी के साथ काम कर चुके हैं.

Web Title: bihar prashant kishor jan suraaj yatra funding 6 cm help money coming here Nitish Kumar, KCR, Jagan Mohan Reddy, mk Stalin, Arvind Kejriwal and Mamata Banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे