बिहार में पोस्टर पर सियासतः तेज प्रताप के पोस्टर से भाई तेजस्वी यादव की तस्वीर गायब, जदयू ने साधा निशाना

By एस पी सिन्हा | Updated: August 8, 2021 18:35 IST2021-08-08T18:34:08+5:302021-08-08T18:35:19+5:30

छोटे भाई से जुडे़ पोस्टर वाले सवाल के जवाब में तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी तो मेरे दिल में हैं. इस दौरान जदयू के पोस्टर को लेकर पूछे गए सवाल से तेजप्रताप बचते नजर आए और उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.

Bihar poster picture brother Tejashwi Yadav missing from Tej Pratap's poster JDU targeted | बिहार में पोस्टर पर सियासतः तेज प्रताप के पोस्टर से भाई तेजस्वी यादव की तस्वीर गायब, जदयू ने साधा निशाना

तेजप्रताप ने कहा कि छात्र राजद का कार्यक्रम कोरोना के बाद लगे लॉकडाउन के कारण बंद हो गया था.

Highlightsछात्र राजद की जिम्मेदारी तेजप्रताप यादव के पास है, ऐसे में आज उनसे मीडिया ने सवाल पूछे.बिहार के सभी पदाधिकारियों और छात्र नेताओं के साथ आज पार्टी कार्यालय में बैठक की.तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी मेरे अर्जुन हैं साथ ही हमारे भावी मुख्यमंत्री भी हैं.

पटनाः बिहार में आये दिन किसी ना किसी मुद्दे को लेकर सियासत गर्मायी रहती है. अभी पोस्टर कि वजह से सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ की पार्टियों में भारी बवाल मचा हुआ है.

जदयू में उपजे पोस्टर विवाद के बाद अब छात्र राजद के द्वारा पटना में लगाए गए पोस्टर में तेजस्वी यादव को स्थान नहीं दिये जाने पर सियासत तेज हो गई. हालांकि कुछ ही देर बाद होर्डिंग को दुरुस्त करते हुए नेता प्रतिपक्ष को जगह दे दी गई. बता दें कि छात्र राजद की जिम्मेदारी तेजप्रताप यादव के पास है, ऐसे में आज उनसे मीडिया ने सवाल पूछे.

छोटे भाई से जुडे़ पोस्टर वाले सवाल के जवाब में तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी तो मेरे दिल में हैं. इस दौरान जदयू के पोस्टर को लेकर पूछे गए सवाल से तेजप्रताप बचते नजर आए और उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इस बीच तेजप्रताप ने छात्र राजद के बिहार के सभी पदाधिकारियों और छात्र नेताओं के साथ आज पार्टी कार्यालय में बैठक की.

उन्होंने बैठक को संबोधित भी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव तो हमारे दिल में बसते हैं. उनके लिए पोस्टर की कोई जरूरत नहीं. तेजप्रताप ने कहा कि तेजस्वी मेरे अर्जुन हैं साथ ही हमारे भावी मुख्यमंत्री भी हैं. तेजप्रताप ने कहा कि छात्र राजद का कार्यक्रम कोरोना के बाद लगे लॉकडाउन के कारण बंद हो गया था.

अब यह बहुत दिनों से बाद हो रहा है. उन्होंने जगदानंद सिंह द्वारा युवाओं के जींस पहनने वाले बयान पर कहा कि, यह उनका विचार है. उनकी सोच है. मुझे लगता है कि राजनीति में आने के लिए पहनावे की कोई जरूरत नहीं है बल्कि उसके लिए विचारधारा चाहिए और हम लोग लालू प्रसाद की विचारधारा को मानते हैं.

उल्लेखनीय है कि पोस्टर में तेजस्वी यादव कि फोटो नहीं होने पर ऐसा माना जा रह था कि चूंकि राजद के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर लगाए गए पोस्टर से तेजप्रताप यादव की तस्वीर गायब थी. इसके जवाब में तेजस्वी की तस्वीर गायब कर दी गई.

वहीं, अब इसे लेकर सत्ता पक्ष की पार्टी राजद पर हमलावर हो गई है. राजद पर निशाना साधते हुए जदयू प्रवक्ता अजय आलोक ने तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव की तुलना सुग्रीव और बाली से कर दी है. उन्होंने कहा कि दोनों की जोडी अर्जुन-कृष्ण की नहीं बल्कि सुग्रीव और बाली है. बाली और सुग्रीव एक नहीं थे, इसीलिए दोनों भाई में असमानता है.

Web Title: Bihar poster picture brother Tejashwi Yadav missing from Tej Pratap's poster JDU targeted

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे