पीएम मोदी के संभावित मंत्रिमंडल में बिहार से इन नेताओं का दावा मजबूत, देखिए सूची

By आदित्य द्विवेदी | Published: May 30, 2019 10:23 AM2019-05-30T10:23:04+5:302019-05-30T10:23:04+5:30

राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में गुरुवार की शाम को नरेंद्र मोदी सरकार के भव्य शपथग्रहण समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है। इसी के साथ संभावित मंत्रिमंडल के लिए बिहार से इन नेताओं का दावा मजबूत माना जा रहा है।

Bihar: possible names for PM Modi cabinet ministers jdu ljp bjp | पीएम मोदी के संभावित मंत्रिमंडल में बिहार से इन नेताओं का दावा मजबूत, देखिए सूची

पीएम मोदी के संभावित मंत्रिमंडल में बिहार से इन नेताओं का दावा मजबूत, देखिए सूची

Highlightsबिहारः बीजेपी के 5, जेडीयू के 2 और एलजेपी के एक सांसद को मोदी की मंत्रिपरिषद में जगह मिल सकती है।रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह और आरके सिंह के मंत्री बनने की संभावनाएं मजबूत हैं।

राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में गुरुवार की शाम को नरेंद्र मोदी सरकार के भव्य शपथग्रहण समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है। इसी के साथ संभावित मंत्रिमंडल के चेहरों पर कयास लगाए जा रहे हैं। पीएम मोदी के संभावित मंत्रिमंडल में बिहार से सात नेताओं का दावा मजबूत माना जा रहा है। इसमें बीजेपी के 5, जेडीयू के 2 और एलजेपी का एक सांसद मंत्रिपरिषद में जगह बना सकता है।

गठबंधन के इन नामों की चर्चा

जेडीयू के खाते की दो सीटों के लिए नीतीश के करीबी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के नाम की चर्चा है। वहीं राज्यमंत्री के लिए पूर्णिया से जेडीयू सांसद संतोश कुशवाहा के नाम की सुगबुगाहट है। एलजेपी के खाते से रामविलास पासवान के दोबारा मंत्री बनने का दावा मजबूत है।

बीजेपी के इन नामों की चर्चा

भारतीय जनता पार्टी के बिहार से पांच सांसदों को मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है। इसमें पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा को मात देने वाले रविशंकर प्रसाद का नाम लगभग तय है। इसके अलावा गिरिराज सिंह और आरके सिंह के नाम की भी चर्चा है। इसके अलावा सारण सीट से लालू यादव के समधी को हराने वाले बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के मोदी कैबिनेट में शामिल होने की संभावनाएं जताई जा रही हैं।

Web Title: Bihar: possible names for PM Modi cabinet ministers jdu ljp bjp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे