बिहार चुनाव से पहले महिलाओं पर फोकस, 20 पिंक और 166 डिलक्स बस, जानें किराया

By एस पी सिन्हा | Updated: May 16, 2025 15:44 IST2025-05-16T15:43:57+5:302025-05-16T15:44:54+5:30

20 बसों में पटना के लिए 8, दरभंगा के लिए 2, मुजफ्फरपुर के लिए 4, भागलपुर के लिए 2, गया के लिए 2 बसें और पूर्णिया के लिए 2 हैं।

bihar polls Focus women voters before elections 20 pink and 166 deluxe buses Fare paid from Rs 6 to Rs 25 | बिहार चुनाव से पहले महिलाओं पर फोकस, 20 पिंक और 166 डिलक्स बस, जानें किराया

photo-lokmat

Highlightsयात्रियों का विभिन्न जगहों पर आना-जाना सुगम होगा। सफर आरामदायक होगा।पिंक बस के लिए महिला ड्राइवर नहीं मिल पाई है, पुरुष ड्राइवर ही होंगे।चार्जिंग प्वाइंट और माइक की भी सुविधा दी गई है।

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को महिलाओं के लिए विशेष पिंक बस सेवा की शुरुआत की। परिवहन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 1 अणे मार्ग से मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर 20 पिंक बसों एवं राज्य अन्तर्गत 166 डिलक्स बसों को रवाना किया। वहीं, बसों को रवाना करने के पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निरीक्षण किया और उसमें उपलब्ध कराये जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। राज्य के विभिन्न जिलों के लिए 166 डिलक्स बसों का परिचालन शुरू किए जाने से राज्य के अंदर यात्रियों का विभिन्न जगहों पर आना-जाना सुगम होगा। साथ ही उनका सफर आरामदायक होगा।

 

वहीं, पहले चरण में ये बसें राज्य के कुल 6 शहरों में चलेंगी। 20 बसों में पटना के लिए 8, दरभंगा के लिए 2, मुजफ्फरपुर के लिए 4, भागलपुर के लिए 2, गया के लिए 2 बसें और पूर्णिया के लिए 2 हैं। फिलहाल, पिंक बस के लिए महिला ड्राइवर नहीं मिल पाई है, इसलिए पुरुष ड्राइवर ही होंगे। तो वहीं पिंक बसों की कंडक्टर महिलाएं होंगी।

इन बसों में सीसीटीवी कैमरे के साथ पैनिक बटन होगा। साथ ही चार्जिंग प्वाइंट और माइक की भी सुविधा दी गई है। हालांकि, ड्राइवर के ही हाथ में फीचर कंट्रोल की सुविधा होगी। इधर, पिंक बस में सफर करने वाली महिलाओं के लिए 6 रुपये से 25 रुपये तक का भाड़ा देना होगा। छात्राओं को महिने के पास के लिए महिलाओं को 400 रुपये तो वहीं कामकाजी महिलाओं को 550 रुपये देने पड़ेंगे।

बता दें कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार द्वारा उठाया गया यह महत्वपूर्ण कदम है, जिसके तहत 20 पिंक बसों का परिचालन शुरू किया गया है। इससे महिलाओं का सफर सुरक्षित और आरामदायक होगा और उन्हें आवागमन में काफी सहूलियत होगी। परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि यह सेवा महिलाओं को एक सुरक्षित और भरोसेमंद यात्रा का विकल्प प्रदान करेगी।

उन्होंने कहा कि सरकार की योजना के अनुसार, इन बसों का संचालन भी पूरी तरह से महिलाओं द्वारा किया जाना है यानी ड्राइवर और कंडक्टर दोनों महिलाएं होंगी। उल्लेखनीय है कि नीतीश सरकार ने 2025 के बजट भाषण में पिंक बस सेवा शुरू करने की घोषणा की थी।

यह पहल राज्य में महिलाओं की यात्रा को अधिक सुरक्षित, सुलभ और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है। इन बसों से महिलाओं को विशेष सुविधा मिलेगी। महिलाएं एक जिले से दूसरे जिले में बिना किसी डर भय के आ जा सकेंगी।

Web Title: bihar polls Focus women voters before elections 20 pink and 166 deluxe buses Fare paid from Rs 6 to Rs 25

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे