Bihar News: बिहार में फिर होगा खेला!, अचानक सीएम नीतीश से मिले तेजस्वी यादव, कयासों का बाजार गर्म, साथ रहे मंत्री विजय चौधरी
By एस पी सिन्हा | Published: September 3, 2024 05:44 PM2024-09-03T17:44:57+5:302024-09-03T17:45:52+5:30
Bihar Politics News: बिहार राज्य सूचना आयोग के दो सदस्य का पद खाली होने के बाद सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें तेजस्वी यादव भी शामिल हुए।
Bihar Politics News: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुख्य सचिवालय स्थित चैंबर में मुलाकात की। दोनों के बीच महीनों बाद अचानक हुई मुलाकात के बाद सियासी पारा गर्मा गया है। इन दोनों के मुलाकात के समय मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे। उधर तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचते ही बिहार की राजनीति में अचानक ही हलचल तेज हो गई और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। मुलाकात थोड़ी ही देर की रही, लेकिन एकबार फिर कयासों का बाजार गर्म कर दिया है। जानकारी अनुसार दोनों नेताओं के बीच 65 फीसदी आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल कराने को लेकर चर्चा हुई। वहीं बिहार राज्य सूचना आयोग के दो सदस्य का पद खाली होने के बाद सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें तेजस्वी यादव भी शामिल हुए।
इस बैठक के बाद तेजस्वी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाक़ात की है। उन्होंने कहा कि आयोग की बैठक थी तो आए थे। वहीं मुख्यमंत्री से मुलाकात को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 65 फीसदी आरक्षण को संविधान की 9वीं सूची में शामिल कराने के लिए कहा है, जिसपर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोग कोर्ट में गए हैं कार्रवाई चल रही है। जिसपर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोग भी कोर्ट में गए हैं आप भी अपना पक्ष रखिए हम भी अपना पक्ष रख रहे हैं।
बता दें कि उपमुख्यमंत्री पद से हटने के बाद तेजस्वी यादव पहली बार पुराना सचिवालय पहुंचे थे। बिहार में सरकार बदलने के बाद दोनों नेताओं की ये पहली वन-टू-वन मुलाक़ात है। उल्लेखनीय है कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी आज एकबार जातिगत जनगणना का मुद्दा छेड़ा है और आरएसएस और भाजपा पर तीखा प्रहार किया है।