Bihar Politics News: प्रशांत किशोर और जन सुराज से जुड़े, राजद ने पवन भारती, मो. आफताब आलम, शिव कुमार साह, अजीत कुमार और आशा जायसवाल को किया बाहर

By एस पी सिन्हा | Published: July 17, 2024 04:12 PM2024-07-17T16:12:43+5:302024-07-17T16:13:55+5:30

Bihar Politics News: राजद कार्यालय की ओर से जारी आदेश में लिखा गया है कि अनुशासन के विपरीत जन सुराज संगठन से जुड़ कर दल विरोधी कार्य कर रहे हैं, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है।

Bihar Politics News Join Prashant Kishor Jan Suraj RJD fielded Pawan Bharti, Mohd. Aftab Alam, Shiv Kumar Sah, Ajit Kumar and Asha Jaiswal excluded | Bihar Politics News: प्रशांत किशोर और जन सुराज से जुड़े, राजद ने पवन भारती, मो. आफताब आलम, शिव कुमार साह, अजीत कुमार और आशा जायसवाल को किया बाहर

file photo

Highlightsराजद में रहते हुए जनसुराज पार्टी की सदस्यता ली है।कौन-कौन दल विरोधी कार्य में संलिप्त हैं।जन सुराज पार्टी में सहयोगी या उनके सदस्य बन रहे हैं।

Bihar Politics News: प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के संपर्क में होने के आरोप में राजद ने अपने पांच नेताओं को छह साल के लिए निलंबित कर दिया है। इन सभी पर पार्टी की छवि धूमिल करने का आरोप है। पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाए गए नेताओं में कहलगांव के पवन भारती, गोराडीह के मो. आफताब आलम, सन्हौला के शिव कुमार साह, सुल्तानगंज के अजीत कुमार एवं सुल्तानगंज की ही आशा जायसवाल शामिल हैं। यह कार्रवाई राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह स्तर से हुई है। राजद में इतने बड़े पैमाने में नेताओं के निष्कासन का कार्यालय आदेश जारी होने पर राजद कार्यकर्ताओं में हड़कंप मच गया है। राजद कार्यालय की ओर से जारी आदेश में लिखा गया है कि अनुशासन के विपरीत जन सुराज संगठन से जुड़ कर दल विरोधी कार्य कर रहे हैं, जिससे पार्टी की छवि धूमिल हुई है।

दरअसल, भागलपुर राजद जिलाध्यक्ष सीपी यादव ने प्रदेश कार्यालय को बताया था कि राजद में रहते हुए उक्त लोगों ने जनसुराज पार्टी की सदस्यता ली है। इसकी सूची प्रकाशित होने के साथ सामने आ गया कि कौन-कौन दल विरोधी कार्य में संलिप्त हैं।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पत्र में लिखा था कि 'आये दिन प्रायः सभी जिलों में ऐसा देखने को मिला है कि हमारे पार्टी के कार्यकर्ता या नेता जन सुराज पार्टी में सहयोगी या उनके सदस्य बन रहे हैं। यह चिंता का विषय है।

उन्होंने कहा था कि जन सुराज भाजपा एवं देश के धर्मावलंबी लोगों के द्वारा संचालित तथा वित्तीय पोषित हैं अर्थात भाजपा का ’बी’ टीम है। आप सभी साथियों से अनुरोध है कि ऐसे लोगों के बहकावे में आप लोग न आवें। उनकी मंशा राजद को कमजोर करने और भाजपा की शक्ति को बढ़ावा देने की है।

Web Title: Bihar Politics News Join Prashant Kishor Jan Suraj RJD fielded Pawan Bharti, Mohd. Aftab Alam, Shiv Kumar Sah, Ajit Kumar and Asha Jaiswal excluded

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे