Bihar Politics News: अगर नीतीश वापस भी आते हैं तो उन्हें सीएम कुर्सी नहीं दी जाएगी, लालू यादव ऑफर पर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने किया खुलासा

By एस पी सिन्हा | Published: February 18, 2024 03:18 PM2024-02-18T15:18:47+5:302024-02-18T15:20:06+5:30

Bihar Politics News: जगदानंद सिंह ने इस दौरान नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि वह तेजस्वी के पिता बनकर आए थे।

Bihar Politics News Even if Nitish Kumar comes back, he will not be given CM chair, RJD State President Jagdanand Singh revealed on Lalu Yadav's offer | Bihar Politics News: अगर नीतीश वापस भी आते हैं तो उन्हें सीएम कुर्सी नहीं दी जाएगी, लालू यादव ऑफर पर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने किया खुलासा

file photo

Highlights प्रधानमंत्री तो अंबानी और अडानी के ड्राइवर बने हुए बैठे हैं।क्या व्यवहार और दुर्व्यवहार बेटे के साथ किया जाता है। तेजस्वी पर जनता ने विश्वास किया।

Bihar Politics News: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए अपने दरवाजे खुले छोड़े रखे जाने के बयान के बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने यह साफ कर दिया है कि अगर वह वापस भी आते हैं तो उन्हें वह कुर्सी नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा तेजस्वी यादव के राहुल गांधी के लिए ड्राइवर बनने का बचाव करते हुए कहा कि यहां जो मजबूत ड्राइविंग सीट पर वही रहेगा। तेजस्वी यादव को लोग ड्राइविंग सीट पर हैं, यह जनता ने मान लिया है। जो लोग उनके ड्राइवर बनने पर सवाल उठा रहे हैं, उनके प्रधानमंत्री तो अंबानी और अडानी के ड्राइवर बने हुए बैठे हैं। तेजस्वी तो फिर भी आम लोगों के लिए ड्राइवरी कर रहे हैं। जगदानंद सिंह ने इस दौरान नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि वह तेजस्वी के पिता बनकर आए थे।

क्या व्यवहार और दुर्व्यवहार बेटे के साथ किया जाता है। उनका इतिहास है, उसी के इतिहास को दोहरा दिया। जहां तक तेजस्वी की बात है कि तो वह सत्ता के लालची नहीं है। तेजस्वी पर जनता ने विश्वास किया। जनविश्वास यात्रा का उद्देश्य उसी विश्वास को बनाए रखना है।

लालू प्रसाद के फैसलों का स्वागत करते हुए कहा जगदानंद सिंह ने कहा उन्होंने कभी राजनीति को पेशा नहीं बनाया। समाजवादी थे और देखते हैं कि जहां समाजवादियों में कमजोरी आ रही है, तो उनको वह ताकत दे देते हैं। अब ताकत लेकर वह जो भी नाजायज करना चाहे, वह करता है। समाजवाद के प्रतीक है लालू प्रसाद।

Web Title: Bihar Politics News Even if Nitish Kumar comes back, he will not be given CM chair, RJD State President Jagdanand Singh revealed on Lalu Yadav's offer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे