लाइव न्यूज़ :

बिहार की राजनीति में पकने लगी है नई सियासी खिचड़ी, राजद नेता श्याम रजक और चिराग पासवान की मुलाकात से गरमाई राजनीति

By एस पी सिन्हा | Updated: July 11, 2021 20:32 IST

बिहार में शाह और मात का खेल तेज हो गया है। एनडीए से गठबंधन टूटने के बाद चिराग को महागठबंधन में शामिल करने की कवायद राजद ने तेज कर दी है।

Open in App
ठळक मुद्देराजद ने चिराग को महागठबंधन में शामिल करने की कवायद को तेज कर दिया है। राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने चिराग पासवान से दिल्ली में मुलाकात की। चर्चा है कि श्याम रजक ने चिराग पासवान को एकजुट होने के लिए पेशकश की है।

पटनाः बिहार की सियासत में अब एकबार फिर से चौसर बिछ गई है। सियासत की नई खिचड़ी पकाने की कवायद शुरू हो चुकी है। एक ओर जहां लोजपा की कमान को लेकर चाचा-भतीजे में लड़ाई जारी है, वहीं दूसरी राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपनी सियासी छटपटाहट शुरू कर दी है, ताकि अपने छोटे बेटे तेजस्वी को बिहार की सत्ता पर गद्दीनशीं करा सकें। इसी कड़ी में बिहार में शाह और मात का खेल तेज हो गया है। एनडीए से गठबंधन टूटने के बाद चिराग को महागठबंधन में शामिल करने की कवायद राजद ने तेज कर दी है।

इस बीच चिराग पासवान और राजद नेता श्याम रजक की मुलाकात ने बिहार की राजनीति में एक नया सियासी शिगूफा छेड़ दिया है। राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात दिल्ली में हुई है। चिराग पासवान शनिवार को ही आशीर्वाद यात्रा के बीच इन दिल्ली रवाना हो गए थे और श्याम रजक से उनकी मुलाकात हुई। ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या तेजस्वी यादव के दूत बनकर श्याम रजक ने चिराग पासवान से मुलाकात की है? चर्चा है कि श्याम रजक ने लालू प्रसाद यादव से भी शुक्रवार को मुलाकात की थी। उनकी कांग्रेस के कुछ बडे़ नेताओं से भी मुलाकात भी हो चुकी है। राज्य के राजनीतिक गलियारे में श्याम रजक और चिराग पासवान की मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है। लोजपा में टूट के बाद राजद के किसी बडे़ नेता ने पहली बार चिराग पासवान से मुलाकात की है।

जानकारों के अनुसार चिराग पासवान भविष्य की राजनीति को लेकर जो फैसला करने वाले हैं, उस पर राजद की निगाहें टिकी हुई हैं। चिराग और श्याम रजक के बीच काफी देर तक बातचीत हुई है। चर्चा यह भी है कि श्याम रजक ने चिराग पासवान को एकजुट होने के लिए पेशकश की है। हालांकि श्याम रजक ने इस मुलाकात को व्यक्तिगत बताया है। उनका कहना है कि स्व. राम विलास पासवान के परिवार से उनका व्यक्तिगत रिश्ता रहा है। चिराग से उनकी मुलाकात राजनीतिक नहीं बल्कि व्यक्तिगत है। रामविलास पासवान की जयंती के मौके पर उनकी मुलाकात चिराग पासवान से नहीं हो पाई थी लिहाजा उन्होंने अब दिल्ली में मुलाकात की है।

जानकारों के अनुसार यह मुलाकात इसलिए भी सियासी मायनों में काफी अहम है, क्योंकि शनिवार को चिराग से मुलाकात से ठीक पहले शुक्रवार को श्याम रजक ने राजद अध्यक्ष लालू यादव से भेंट की थी। इतना ही नहीं, उन्होंने कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मीरा कुमार से भी मुलाकात की थी। ऐसे में सियासी गलियारों में अब यह प्रश्न उठने लगे हैं कि क्या लालू प्रसाद यादव अथवा तेजस्वी यादव का कोई खास संदेश था, जिसे श्याम रजक लेकर पहुंचे थे, क्या बिहार में राजद कोई नया समीकरण गढने की कोशिश में है? या फिर कुछ और ही सियासी खिचड़ी पक रही है? 

उल्लेखनीय है कि चिराग पासवान से श्याम रजक की मुलाकात ऐसे वक्त में हुई है, जब पशुपति पारस को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जा चुका है। चिराग अब भाजपा से अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। चिराग लोजपा में टूट के बाद जिस तरह भाजपा से उम्मीद लगाए बैठे थे वह सारी बातें खत्म हो चुकी हैं। अब चिराग पासवान को भी भविष्य का फैसला करना है। ऐसे में श्याम रजक से उनकी बातचीत किस स्तर पर हुई है? यह फिलहाल पर्दे के पीछे है।

जानकारों के अनुसार लोजपा टूट के बाद पशुपति कुमार पारस के नेतृत्व में बने नए गुट को लोकसभा अध्यक्ष द्वारा मिली मान्यता और फिर पारस को केन्द्रीय मंत्रिमंडल में शामिल करने के बाद से चिराग भाजपा से बेहद नाराज हैं। माना जा रहा है कि लोजपा प्रकरण पर पीएम मोदी की चुप्पी ने भी चिराग का भाजपा से मोह भंग कर दिया है। तेजस्वी यादव ने चिराग से विपक्ष के साथ गठबंधन करने का आह्वान करते हुए कहा था कि वह अपने पिता राम विलास पासवान की विरासत को आरएसएस विचारक एम एस गोलवलकर के विचारों के खिलाफ ’अस्तित्व की लड़ाई में शामिल होकर ही आगे ले जा सकते हैं।

टॅग्स :बिहारचिराग पासवानआरजेडी
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar: नीतीश कुमार के हिजाब विवाद को लेकर मिली पाकिस्तान से धमकी, महिला डॉक्टर नुसरत परवीन ने छोड़ दिया बिहार

भारतBJP ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज, जारी किया पोस्टर; लिखा- "तेजस्वी यादव ‘लापता’, ‘पहचान: 9वीं फेल"

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस

कारोबारबिहार कैबिनेट बैठक में 7 निश्चय योजना 3.0 को मंजूरी, उद्योग-धंधा, रोजगार सृजन और नौकरी पर फोकस

भारतमहिला डॉक्टर का हिजाब हाथों से खींचकर हटाने से विवादों में घिरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, विपक्ष हमलावर

भारत अधिक खबरें

भारतदेश में 216 बड़े बांधों की सुरक्षा को लेकर गंभीर स्थिति?, गंभीर खामियां, तत्काल मरम्मत की जरूरत

भारतBMC Elections 2026: उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे 2026 के नगर निगम चुनावों के लिए करेंगे संयुक्त रैलियां? संजय राउत ने दी बड़ी अपडेट

भारतBMC Elections 2026: नवाब मलिक के नेतृत्व विवाद को लेकर बीजेपी के गठबंधन से इनकार के बीच एनसीपी अकेले चुनाव लड़ने को तैयार

भारतUP: दो साल में भी योगी सरकार नहीं खोज पायी नया लोकायुक्त, जनवरी 2024 में खत्म हो गया था वर्तमान लोकायुक्त का कार्यकाल

भारतLokmat Parliamentary Awards 2025: डॉ. विजय दर्डा ने कहा- लोकमत लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी भूमिका निभा रहा है