बिहार: मुख्यमंत्री आवास के घेराव पहुंचे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज 

By एस पी सिन्हा | Published: December 22, 2018 07:03 PM2018-12-22T19:03:15+5:302018-12-22T19:03:15+5:30

युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा बैरिकेडिंग तोडे जाने के बाद पुलिस ने उनपर वाटर कैनन से पानी की बौछार कर उन्हें रोकने की कोशिश की.

Bihar: Police lathicharge on Yuva Congress workers | बिहार: मुख्यमंत्री आवास के घेराव पहुंचे युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज 

फाइल फोटो

बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ कानून-व्यवस्था को लेकर युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन का प्रयास किया. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल कर प्रदर्शनकारियों पर काबू पाया. इस दौरान मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने जा रहे कार्यकर्ता पुलिस से भिड गये.

उल्लेखनीय है कि बिहार में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है. आज गया और दरभंगा में दो कारोबारियों की हत्या के बाद से अब तक 5 लोगों की हत्या की खबर आ चुकी है. विपक्ष अब प्रदेश में बिगडती कानून व्यवस्था को मुद्दा बना रहा है.

आज इसी मुद्दे को लेकर युवा कांग्रेस ने मार्च निकाला और मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए आगे बढे़. हालांकि पुलिस ने उसे रोक लिया जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में झड़प हो गई.

इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा बैरिकेडिंग तोडे जाने के बाद पुलिस ने उनपर वाटर कैनन से पानी की बौछार कर उन्हें रोकने की कोशिश की. बताया जाता है कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता आज सुबह बडी संख्या में बांसघाट के पास जुटे और जुलूस के शक्ल में कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम से निकले.

इसके बाद बडी संख्या में कार्यकर्ता जमा हो गए. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने राजापुर पुल को जाम कर दिया जिससे अफरा तफरी का माहौल हो गया.

इस तरह बोरिंग रोड पहुंचते ही प्रदर्शनकारियों के तेवर और उग्र हो गए. जिसके बाद वे आगे हडताली मोड़ पहुंचने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया और प्रदर्शनकारियों को तितर बितर कर दिया.

हालांकि कार्यकर्ताओं ने फिर भी पुलिस से भिडने की कोशिश की और बैरिकैटिंग तोडना चाहा. इसके बाद पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज भी किया. इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मदन मोहन झा समेत कई विधायक और नेता मौजूद थे.

Web Title: Bihar: Police lathicharge on Yuva Congress workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे