बिहार: पीएफआई के संदिग्ध आरोपी के साथ नीतीश सरकार के उपमंत्री इसराइल मंसूरी की फोटो हुई वायरल, एनआईए ने भी गुप्त रिपोर्ट में किया फोटो का जिक्र

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: September 10, 2022 06:34 PM2022-09-10T18:34:33+5:302022-09-10T18:44:18+5:30

बिहार सरकार में राजद कोटे से उपमंत्री इसराइल मंसूरी के साथ पीएफआई के संदिग्ध आरोपी मोहम्मद इकराम की फोटो वायरल हो रही है। आरोपी इकराम के साथ मंत्री की वायरल हुई फोटो की जांच खुद एनआईए कर रही है।

Bihar: Photo of Nitish government's deputy minister Israel Mansoori with suspected PFI accused goes viral, NIA also mentioned the photo in secret report | बिहार: पीएफआई के संदिग्ध आरोपी के साथ नीतीश सरकार के उपमंत्री इसराइल मंसूरी की फोटो हुई वायरल, एनआईए ने भी गुप्त रिपोर्ट में किया फोटो का जिक्र

फाइल फोटो

Highlightsसंदिग्ध पीएफआई आतंकी के साथ बिहार सरकार के मंत्री की फोटो हुआ वायरल एनआईए ने छापेमारी में आरोपी मोहम्मद इकराम के साथ मंत्री इसराइल मंसूरी की फोटो बरामद की हैमंत्री इसराइल मंसूरी से आरोपी इकराम के साथ संबंधों को नकारा, कहा- नहीं जानते हैं सीधे तौर पर

पटना:बिहार की राजधानी से सटे फुलवारी शरीफ पकड़े गये संदिग्ध पीएफआई मॉड्यूल मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक संदिग्ध आतंकी कनेक्शन के एक आरोपी के साथ नीतीश सरकार के एक मंत्री की फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

खबरों के मुताबिक बिहार सरकार के मंत्री की जिस आरोपी के साथ फोटो वायरल हुई है, उसका नाम मोहम्मद इकराम है और वो मुजफ्फरपुर के मादीपुर के एक कोचिंग का संचालक रहा है। आरोपी इकराम के साथ मंत्री के वायरल हुई फोटो की जांच खुद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कर रही है।

अब तक की पड़ताल में जो बात सामने आई है, उसके मुताबिक संदिग्ध आरोपी मोहम्मद इकराम राष्ट्रीय जनता दल के विधायक और राज्य सरकार में उपमंत्री इसराइल मंसूरी के साथ एक तस्वीर में नजर आ रहा है। एनआईए ने पीएफआई कनेक्शन के मामले में बीते 8 सितंबर को मुजफ्फरपुर में मोहम्मद इकराम की कोचिंग पर छापा मारा, जिसमें मंत्री इसराइल मंसूरी के साथ इकराम की फोटो बरामद हुई थी, जो बाद में वायरल हो रही है।

छापेमारी के दौरान एनआईए ने इकराम के कोचिंग सेंटर से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और एक लैपटॉप भी जब्त किया था। एनआईए की टीम ने फुलवारी शरीफ मामले में मुजफ्फरपुर में कुल दो जगहों पर एक साथ छापेमारी की थी, जिसमें एक टीम ने सकरा स्थित खालिक नगर में धावा बोला था वहीं दूसरी टीम ने मुजफ्फरपुर के मादीपुर इलाके में सर्च अभियान चलाया था।

समाचार पत्र दैनिक भास्कर ने मंत्री इसराइल मंसूरी से आरोपी मोहम्मद इकराम के साथ उनके फोटो के बारे में पूछा तो उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि वह आरोपी इकराम को सीधे तौर पर नहीं जानते हैं।

राजद मंत्री ने कहा, "मैं जन प्रतिनिधि हूं, इस नाते कई लोग मेरे पास आते हैं, साथ में फोटो भी खिंचवाते हैं। मैं तो जब से मंत्री बना हूं, लोग मेरे साथ फोटो खिंचवाने के लिए दौड़ रहे हैं। कुछ तो ऐसे होते हैं, जो मुझे फोटो खिचवाने के दौरान अपने कंधे पर हाथ रखने के लिए भी कहते हैं। अब भला इतनी भीड़ में किस-किस को पहचान पाऊंगा?"

मंत्री इसराइल मंसूरी के इस दावे के उलट खुफिया एजेंसी एनआईए ने छापेमारी को लेकर अपनी गोपनीय रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय को भेजी है। जिसमें आरोपी इकराम के कोचिंग संचालन और मंत्री के साथ की फोटो बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई है।

खबरों के मुताबिक खुफिया एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में मंत्री की तस्वीर को भी अटैच किया है। हालांकि कहा जा रहा है यह तस्वीर कई महीने पुरानी है लेकिन खुफिया विभाग अपने स्तर से उक्त तस्वीर की सत्यता की जांच कर रहा है।

वहीं राज्य में विपक्ष की भूमिका निभा रही भारतीय जनता पार्टी को इस प्रकरण के बहाने नीतीश सरकार पर एक और हमला करने मौका मिल गया और वो इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से सफाई मांग रही है। 

Web Title: Bihar: Photo of Nitish government's deputy minister Israel Mansoori with suspected PFI accused goes viral, NIA also mentioned the photo in secret report

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे