बिहार: राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर पहुंची सीबीआई टीम, जमीन के बदले रेलवे में नौकरी मामले में जांच

By विनीत कुमार | Published: March 6, 2023 11:05 AM2023-03-06T11:05:48+5:302023-03-06T11:52:06+5:30

सीबीआई की टीम राबड़ी देवी के पटना स्थित घर पहुंची है। सामने आई अपुष्ट जानकारी के अनुसार जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई टीम पहुंची है।

Bihar Patna news CBI team reached at Rabri Devi home, for investigation in land for job scam | बिहार: राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर पहुंची सीबीआई टीम, जमीन के बदले रेलवे में नौकरी मामले में जांच

राबड़ी देवी के घर पहुंची सीबीआई की टीम

पटना: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित सरकारी आवास पर सोमवार सुबह सीबीआई की टीम पहुंची। अपुष्ट जानकारी के मुताबिक जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में पूछताछ करने के लिए सीबीआई टीम राबड़ी देवी के घर पहुंची है। 

'सीबीआई की ओर से ये तलाशी या छापा नहीं है' 

शुरुआत में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसे सीबीआई की ओर से छापा बताया गया। हालांकि, न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि आवास पर कोई तलाशी नहीं हुई या कोई छापा नहीं मारा जा रहा। उन्होंने बताया कि सीबीआई ने इस मामले में पहले ही आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी कथित घोटाला मामले में जांच कर रही है। सीबीआई का दल मामले में आगे की जांच के सिलसिले में ही पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर पहुंचा है। 

राबड़ी देवी सहित उनके पति और पूर्व में रेल मंत्री रहे लालू प्रसाद यादव भी मामले में आरोपी हैं। मीसा भारती भी इस मामले में आरोपी हैं। आईआरसीटीसी संबंधित इस घोटाले से जुड़े मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने भी लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती सहित 14 आरोपियों को समन जारी कर 15 मार्च को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है। 

लालू के रेल मंत्री रहते नौकरी देने में हुआ था घोटाला!

लैंड फॉर जॉब स्कैम का यह मामला तब का है जब लालू प्रसाद 2004 से 2009 के बीच रेलवे मंत्री थे। विशेष न्यायाधीश गीतांजलि गोयल ने आरोपियों को 15 मार्च को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है। 

इससे पहले इसी साल की शुरुआत में जनवरी में सीबीआई के अधिकारियों ने बताया था उन्हें को ‘जमीन के बदले नौकरी’ घोटाले के सिलसिले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए केंद्र की मंजूरी मिल गई है। सीबीआई ने पिछले साल सात अक्टूबर को लालू प्रसाद, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और 14 अन्य के खिलाफ रेलवे में कथित नियुक्ति के बदले में लालू के परिवार के सदस्यों को जमीन उपहार में देने या बेचने को लेकर आरोपपत्र दाखिल किया था। 

हालांकि, आरोप पत्र का संज्ञान लिया जाना लंबित था। लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और रेलवे के एक पूर्व महाप्रबंधक को भी सीबीआई की एक विशेष अदालत के समक्ष दायर आरोप पत्र में आरोपी के रूप में नामजद किया गया था।

Web Title: Bihar Patna news CBI team reached at Rabri Devi home, for investigation in land for job scam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे