IIT प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के बीच फेमस, राष्ट्रपति से सम्मानित तीन बिहारी शिक्षक, सैकड़ों गरीब बच्चों को संवारा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 10, 2025 17:29 IST2025-06-10T17:28:24+5:302025-06-10T17:29:34+5:30

bihar patna Famous students preparing IIT entrance exam3 Bihari teachers honored President helped hundreds poor children | IIT प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के बीच फेमस, राष्ट्रपति से सम्मानित तीन बिहारी शिक्षक, सैकड़ों गरीब बच्चों को संवारा

file photo

Highlightsबिहार के ये 3 शिक्षक  IIT स्टूडेंट्स के बीच में सितारों की तरह चमक रहे हैं। पढ़ाने के लाजवाब तरीके ने भारत को कई आधुनिक इंजीनियर दिए। नए दौर के उन चर्चित शिक्षकों के बारे में  जो इंजीनियर बनाने की फैक्ट्री कहे जाते है।

नई दिल्लीः कोई 1 रुपये गुरु दक्षिणा लेता तो कोई निःशुल्क शिक्षा का अलख जगाता, राष्ट्रपति से सम्मानित  3 बिहारी शिक्षक जिनसे पढ़कर बने सैकड़ों गरीब IITIAN, आईये जानते है इनके बारे में कि कैसे बने देश के लोकप्रिय शिक्षक....। जानें ऐसे नई भारत के उन 3 चर्चित शिक्षकों के बारे में जो आज के समय में IIT प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के बीच खूब पॉपुलर हैं, और इनके पढ़ाने के लाजवाब तरीके ने भारत को कई आधुनिक इंजीनियर दिए। बिहार के ये 3 शिक्षक  IIT स्टूडेंट्स के बीच में सितारों की तरह चमक रहे हैं। 

आइए जानते है नए दौर के उन चर्चित शिक्षकों के बारे में  जो इंजीनियर बनाने की फैक्ट्री कहे जाते है।

1. डॉ. हरीश चंद्र वर्माः

12वीं साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंड हों या IIT-NIT पासआउट, आपने डॉ. हरीश चंद्र वर्मा यानी डॉ. एचसी वर्मा का नाम जरूर सुना होगा। बिहार के दरभंगा जिले से निकलकर उन्होंने विज्ञान की दुनिया में वो मुकाम हासिल किया, जिसका सपना हर शिक्षक देखता है। उन्हें साल 2021 में पद्मश्री सम्मान दिया गया था। उनकी फिजिक्स की बुक ‘कॉन्सेप्ट ऑफ फिजिक्स’ काफी मशहूर है। वे आईआईटी कानपुर जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में प्रोफेसर भी रह चुके है। 

2. आनंद कुमारः

आनंद कुमार सुपर 30 के संस्थापक हैं, आनंद कुमार गरीब छात्रों को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की फ्री में कोचिंग क्लास देने के लिए प्रसिद्ध हैं। आनंद कुमार एक गणितज्ञ होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय शिक्षक भी हैं। आनंद कुमार का मुख्य उद्देश्य है कि गरीब छात्रों को इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए तैयारी कराना, खासकर ऐसे छात्र जो पैसे की कमी के बावजूद इंजीनियर बनने का सपना देखता है। इसी वजह से इनके जीवन पर न सिर्फ एक फिल्म बनी है बल्कि इनको कई सारे राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय सम्मान से भी सम्मानित किया गया है।

3. आरके श्रीवास्तवः

भारत के प्रसिद्ध शिक्षक आरके श्रीवास्तव, जो सिर्फ 1 रु गुरु दक्षिणा में पढाकर IITian बनाने के लिए प्रसिद्ध पा चुके है। इनके इस नेक कार्य हेतु राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी राष्ट्रपति भवन में सम्मान और आशीर्वाद इस बिहारी शिक्षक को मिल चुका है।राष्ट्रपति के साथ कि तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है। आरके श्रीवास्तव का नाम "वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स" और "इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स" में भी दर्ज हो चुका है। दुनिया के मानचित्र पर पटना (बिहार) के मैथेमेटिक्स गुरु आर.के. श्रीवास्तव का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है।

इनका पूरा नाम रजनी कांत श्रीवास्तव है। ये भारत के एक मात्र ऐसे शिक्षक होंगे जिनका कोई हेटर्स नहीं मिलेगा,जिन्होंने देश के हर उस बच्चे की मदद करने की सोची जो पढ़ना चाहता है। इन्होंने सिर्फ 1 रु फीस में पढाकर 950 से अधिक स्टूडेंट्स को इंजीनियर बना चुके है। भारत के प्रतिष्ठित अखबारों और न्यूज पोर्टल पर इनके बारे में खबरें हमेशा छपती ही रहती है।

Google पर सिर्फ मैथेमेटिक्स गुरु सर्च करने भर से ही सबसे टॉप पर Rk Shrivastava sir का नाम सामने आ जाता है। आरके श्रीवास्तव गरीब छात्रों को IIT की 1 रु में कोचिंग क्लास देते हैं। वे एक गणितज्ञ होने के साथ-साथ एक अच्छे शिक्षक भी हैं।

आरके श्रीवास्तव एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने गरीब छात्रों को मुफ्त में शिक्षा देकर उनकी काबिलियत को समझा है।आरके श्रीवास्तव ने सिर्फ 1 रु गुरु दक्षिणा में पढाकर निर्धन स्टूडेंट्स के सपने को साकार कर रहे है।

Web Title: bihar patna Famous students preparing IIT entrance exam3 Bihari teachers honored President helped hundreds poor children

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे