लाइव न्यूज़ :

कोरोना का कहर, लॉकडाउन के दौरान बिहार से सटे सभी राज्य की सीमाएं सील, गाड़ियों के परिचालन पर रोक

By एस पी सिन्हा | Updated: July 14, 2020 16:06 IST

लॉकडाउन के दौरान बिहार से सटे जितने से राज्य है वह सीमाएं सील रहेगी. इस दौरान किसी तरह की एंबुलेंस और जरूरी गाड़ियों को छोड़ गाड़ियों के परिचालन पर रोक रहेगी. कई जिलों में पटना से बसें चल रही थी, लेकिन इस बसों पर रोक रहेगी. क्योंकि इससे संक्रमण तेजी से फैला है.

Open in App
ठळक मुद्देउप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार सरकार ने 16 से 31 जुलाई तक प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया है. सरकार ने जो फैसला लिया है लॉकडाउन के दौरान निर्माण कार्य पर रोक नहीं होगी, बाकी सभी सेक्टर में पहले की तरह लॉकडाउन रहेगा. राज्य में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने सरकार की चिंता बढ़ा दी थी, क्योंकि कि पिछले कुछ दिनों के रिकार्ड में देखा जाये तो भारी संख्या में कोरोना के मरीज पाए गए हैं.

पटनाः बिहार में कोरोना महामारी के बढते संक्रमण के बीच नीतीश सरकार ने राज्य में एक बार फिर से लॉकडाउन करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कोरोना को लेकर बैठक की, इसके बाद कोरोना संक्रमण की तेजी के मद्देनजर अब 16 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. सोमवार को ही इस बात की उम्मीद जताई थी कि बिहार में लॉकडाउन किया जा सकता है और अब सरकार ने इस संबंध में फैसला ले लिया है. 

उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार सरकार ने 16 से 31 जुलाई तक प्रदेश में पूर्ण लॉकडाउन का निर्णय लिया है. लॉकडाउन के दौरान बिहार से सटे जितने से राज्य है वह सीमाएं सील रहेगी. इस दौरान किसी तरह की एंबुलेंस और जरूरी गाड़ियों को छोड़ गाड़ियों के परिचालन पर रोक रहेगी. कई जिलों में पटना से बसें चल रही थी, लेकिन इस बसों पर रोक रहेगी. क्योंकि इससे संक्रमण तेजी से फैला है.

सरकार ने जो फैसला लिया है लॉकडाउन के दौरान निर्माण कार्य पर रोक नहीं होगी, बाकी सभी सेक्टर में पहले की तरह लॉकडाउन रहेगा. राज्य में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या ने सरकार की चिंता बढ़ा दी थी, क्योंकि कि पिछले कुछ दिनों के रिकार्ड में देखा जाये तो भारी संख्या में कोरोना के मरीज पाए गए हैं.

मुख्यमंत्री आवास से लेकर उप मुख्यमंत्री के आवास तक कोरोना ने दस्तक दे दिया

मुख्यमंत्री आवास से लेकर उप मुख्यमंत्री के आवास तक कोरोना ने दस्तक दे दिया है. इतना ही नहीं भाजपा के प्रदेश दफ्तर के 75 नेता और कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाई गए हैं. ऐसे में राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए फिर से लॉकडाउन किया गया है.

यहां बता दें राज्य में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामले राज्य स्तर पर तेजी से बढे़ हैं. इसे लेकर प्रशासन से लेकर सरकार बेहद चिंतित है. अथक प्रयासों के बाद भी संक्रमण को रोकने में स्वास्थ्य विभाग नाकाम है, ऐसी स्थिति में लॉकडाउन ही एकमात्र उपाय है .

राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार के अनुसार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. आज मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में इस मामले पर अंतिम फैसला लिया गया. जिसके तहत पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाया जायेगा.

उल्लेखनीय है कि प्रदेश में पहली बार राज्य सरकार ने 23 मार्च की रात से लॉक डाउन लगाया था. इसके बाद केंद्र सरकार ने राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी. दो- दो बार लॉकडाउन बढ़ाया गया, अब तीसरी बार लॉकडाउन की तैयारी है.

जून महीने में जहां एक दिन में पॉजिटिव केस मिलने की रफ्तार 200 से 250 थी, वहीं अब वह एक हजार से ऊपर हो गई है. अब रोज 1100 से 1200 केस सामने आ रहे हैं. लगातार बढते मामलों को देखते हुए 7 जुलाई को मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कई जिले के डीएम के साथ वीडियो कांफ्रेंस से बैठक की थी. उस बैठक के बाद 11 जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है. आज पूरे राज्य में लॉक डाउन का ऐलान कर दिया गया है.

टॅग्स :बिहार में कोरोनाकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियाउत्तर प्रदेश में कोरोनामध्य प्रदेश में कोरोनाझारखंडनीतीश कुमारसुशील कुमार मोदीपटनाकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव

भारतदिल्ली-एनसीआर में जहरीले स्मॉग की चादर, कई इलाकों में एयर क्वालिटी बहुत खराब, देखिए लिस्ट

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार