बिहार में कोविड लहर, पंचायत चुनाव स्थगित, 15 दिनों तक रोक, जानें क्या है पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Published: April 21, 2021 06:57 PM2021-04-21T18:57:51+5:302021-04-21T18:58:46+5:30

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 51 और व्यक्तियों की मौत हो जाने से राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 1841 हो गई.

Bihar Panchayat elections postponed for 15 days due to Covid crisis cm nitish kumar | बिहार में कोविड लहर, पंचायत चुनाव स्थगित, 15 दिनों तक रोक, जानें क्या है पूरा मामला

बिहार में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 342059 हो गयी है जिनमें से 283863 मरीज ठीक हो गए हैं.

Highlightsराज्य में अब तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 342059 हो गई.पटना एवं गया में ग्यारह-ग्यारह लोगों की मौत हुई.कोरोना वायरस मरीजों के ठीक होने की दर 82.99 प्रतिशत है.

पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण के बढ़ते कहर को देखते हुए पंचायत चुनाव को स्थगित कर दिया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि कोरोना संक्रमण की वजह से स्थिति गंभीर है.

 

अधिकारी इस महामारी की रोकथाम में लगे हैं. ऐसी परिस्थिति में बिहार पंचायत आम निर्वाचन 2021 की अधिसूचना पर 15 दिनों तक रोक लगाई जाती है. उसके बाद समीक्षा की जाएगी तब आगे का निर्णय लिया जाएगा. उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है.

राज्य निर्वाचन आयोग ने कल से शुरू होने वाले प्रशिक्षण को भी स्थगित कर दिया है. राज्य के सभी जिलों के डीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी गई है. राज्य निर्वाचन आयोग के विज्ञप्ति में कहा गया है कि पंचायत निर्वाचन 2021 के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा अप्रैल के अंत में अधिसूचना जारी करने की कार्रवाई चल रही थी.

इसी बीच राज्य में कोरोना महामारी से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इसके बचाव हेतु प्रशासन द्वारा निरोधात्मक कार्रवाई किया जा रहा है. जिला प्रशासन पूरी तरह से इस काम में व्यस्त है जो कि एक अनिवार्य सेवा है. इस महामारी से आयोग के कार्यालय के साथ-साथ विभाग एवं अन्य क्षेत्रीय कार्यालय के पदाधिकारी कर्मचारी भी संक्रमित हुए हैं.

ऐसी परिस्थिति में राज्य निर्वाचन आयोग अधिसूचना पर 15 दिनों के बाद परिस्थिति की समीक्षा की जाएगी. उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा. आयोग ने बताया है कि कल से शुरू होने वाला प्रशिक्षण कार्यक्रम भी स्थगित कर दिया गया है. सभी निर्वाचन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचन पदाधिकारियों की प्रशिक्षण स्थगित की गई है.

उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बैजू नाथ कुमार सिंह ने सभी जिला पदाधिकारी को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि 22, 23 और 24 अप्रैल को सभी निर्वाचित पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाचित पदाधिकारी को निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया का प्रशिक्षण देना था. जिसे अब स्थगित कर दिया गया है.

बताया जाता है कि राज्य निर्वाचन आयोग के उप सचिव समेत अन्य कर्मी कोरोना संक्रमित हैं. यहां बता दें कि कोरोना संक्रमण के जारी कहर के बीच बिहार में पंचायत चुनाव पर सबकी निगाहें टिकी हुई थीं. जून में पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ऐसे में चुनाव कराना कोरोना काल में मुश्किल लग रहा था. जिसे अब टाल दिया गया है.

Web Title: Bihar Panchayat elections postponed for 15 days due to Covid crisis cm nitish kumar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे