बिहारः नीतीश कुमार का जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना तय, प्रतिनिधि ने दिल्ली में जमा किया नामांकन पत्र 

By एस पी सिन्हा | Published: October 4, 2019 03:32 PM2019-10-04T15:32:14+5:302019-10-04T15:32:14+5:30

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एकबार फिर से जदयू का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष चुना जाना तय है। उनके प्रतिनिधि ने दिल्ली में जमा किया नामांकन पत्र।

Bihar: Nitish Kumar decides to be elected national president of JDU, representative has submitted nomination papers in Delhi | बिहारः नीतीश कुमार का जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना तय, प्रतिनिधि ने दिल्ली में जमा किया नामांकन पत्र 

बिहारः नीतीश कुमार का जेडीयू का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना जाना तय, प्रतिनिधि ने दिल्ली में जमा किया नामांकन पत्र 

Highlightsअगर जरूरी हुआ तो 13 अक्टूबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा.पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव संपन्न होने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण का कार्यक्रम आरंभ किया जाएगा.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का लगातार दूसरी आर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष बनने का रास्‍ता साफ दिख रहा है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नीतीश कुमार ने एक बार फिर से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. बिहार में बाढ़ और जलजमाव राहत में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से जदयू के विधान पार्षद संजय गांधी ने नीतीश कुमार के प्रतिनिधि के तौर पर दिल्ली में पार्टी कार्यालय में नामांकन पत्र जमा कराया.

संजय गांधी ने पार्टी के राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी अनिल हेगडे को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नामांकन पत्र सौंपा. संभावना जतायी जा रही है कि नीतीश कुमार को निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया जायेगा. बता दें कि बिहार में बाढ और जलजमाव से बिगडे हालात को लेकर राहत और बचाव कार्य में जुटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में ही हैं. नामांकन दाखिल करने के लिए वह दिल्ली नहीं गये. 

राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए होनेवाले चुनाव को लेकर नामांकन का आज आखिरी दिन होने के कारण संजय गांधी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नामांकन पत्र दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय में जमा कराया. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आफाक आलम के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए चार अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जानी है. नाम वापसी की तारीख चार अक्टूबर रखी गई है. पांच को नामांकन पत्र की जांच होगी और छह अक्टूबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.

अगर जरूरी हुआ तो 13 अक्टूबर को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होगा. उसी दिन औपचारिक रूप से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का एलान भी हो जाएगा. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव संपन्न होने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण का कार्यक्रम आरंभ किया जाएगा. इस बार पार्टी ने तय किया है कि युवा कार्यकर्ताओं की टीम को पटना में प्रशिक्षण देकर उनके माध्यम से जिलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन होगा. प्रशिक्षण में चुनाव को केंद्र में तो रखा ही जाएगा, साथ ही साथ सरकार द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक अभियान के बारे में भी जदयू अपने कार्यकर्ताओं को विशेष रूप से बताएगा.

Web Title: Bihar: Nitish Kumar decides to be elected national president of JDU, representative has submitted nomination papers in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे