बिहार: केंद्र की मोदी सरकार के निर्णय के अनुरूप अनलॉक के मूड में नहीं है नीतीश सरकार, समीक्षा करने के बाद लेगी निर्णय

By एस पी सिन्हा | Published: May 31, 2020 10:01 AM2020-05-31T10:01:13+5:302020-05-31T10:01:13+5:30

बिहार में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में सबसे ज्यादा के प्रवासियों के आए हैं. ऐसे में अगर 8 जून से अनलॉकिंग की शुरुआत होती है तो इस बात की आशंका है कि संक्रमण के आंकड़े और बढ़ेंगे. लिहाजा राज्य सरकार अभी जून के दूसरे हफ्ते तक लॉकडाउन को सख्ती से लागू रखने पर विचार कर रही है. ऐसे में माना यह जा रहा है कि राज्य सरकार जल्द ही इस संबंध में एक गाइडलाइन जारी करेगी.    

Bihar: Nitish government not in mood to unlock in accordance with Modi government decision, after review take decision | बिहार: केंद्र की मोदी सरकार के निर्णय के अनुरूप अनलॉक के मूड में नहीं है नीतीश सरकार, समीक्षा करने के बाद लेगी निर्णय

बिहार सरकार केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक अनलॉकिंग की शुरुआत करेगी,

Highlightsलॉकडाउन 4 के बाद भले ही देश अनलॉक मोड में जा रहा हो नीतीश सरकार फिलहाल यथास्थिति को बनाए रख सकती है.

पटना: लॉकडाउन 4 के बाद भले ही देश अनलॉक मोड में जा रहा हो, लेकिन बिहार के लिए अनलॉकिंग की राह आसान नहीं है. सूबे में कोरोना संक्रमण के आंकड़े जिस तरह सामने आ रहे हैं, उसे देखते हुए फिलहाल अनलॉक की शुरुआत संभव नहीं नजर आ रही है. ऐसे में माना यह जा रहा है कि नीतीश सरकार फिलहाल यथास्थिति को बनाए रख सकती है.                                                         

इसतरह बिहार सरकार केंद्र की गाइडलाइन के मुताबिक अनलॉकिंग की शुरुआत करेगी, इसकी उम्मीद कम दिखती है. राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा कि लाकडाउन के संबंध में केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को बिहार में लागू करने के संबंध में आज प्रदेश के सभी डीएम और एसपी के साथ बैठक होगी. 

बैठक में आये फीडबैक के आधार पर सरकार फैसला लेगी. वैसे केंद्र ने जो गाइडलाइन जारी किया है, राज्य सरकार उसे लागू करेगी. डीएम और एसपी के साथ की बैठक में सभी जिलों के मौजूदा हालात और वहां किस स्तर पर किन किन चीजों की छूट दी जाये, इस पर उनकी राय के बाद ही अंतिम निर्णय लिया जायेगा. 

वैसे सूत्रों की मानें तो नीतीश सरकार बिहार में फिलहाल लॉकडाउन 4 जैसी स्थिति को जून के दूसरे हफ्ते तक बनाए रखना चाहती है. इसी कड़ी में केंद्र की तरफ से जारी गाइडलाइन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के आला अधिकारियों से इस मसले पर बातचीत की है. राज्य सरकार का मानना है कि अभी प्रवासियों की वापसी का सिलसिला जारी है.                                

सूबे में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में सबसे ज्यादा के प्रवासियों के आए हैं. ऐसे में अगर 8 जून से अनलॉकिंग की शुरुआत होती है तो इस बात की आशंका है कि संक्रमण के आंकड़े और बढ़ेंगे. लिहाजा राज्य सरकार अभी जून के दूसरे हफ्ते तक लॉकडाउन को सख्ती से लागू रखने पर विचार कर रही है. ऐसे में माना यह जा रहा है कि राज्य सरकार जल्द ही इस संबंध में एक गाइडलाइन जारी करेगी.                 

यहां बता दें की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों राज्य के सभी डीएम और एसपी, आइजी-डीआइजी और विभागीय प्रधान सचिवों के साथ वीडियोकांफ्रेंसिंग कर 31 मई के बाद लाकडाउन के प्रभावी होने के संबंध में फीडबैक लिया था. वहीं सूबे में कोरोना ने अब बेहद खतरनाक रुप लेता जा रहा है. सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है और यहां अभीतक कुल 3565 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं. जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या में भी लगातार बढ़ती जा रही है. सूबे में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 22 हो गई है.

Web Title: Bihar: Nitish government not in mood to unlock in accordance with Modi government decision, after review take decision

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे