Bihar News: बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक और राजभवन के बीच जारी टकराव में मंत्री ने दिया दखल, 28 फरवरी को बुलाई गई कुलपतियों की बैठक स्थगित

By एस पी सिन्हा | Published: February 27, 2024 03:25 PM2024-02-27T15:25:43+5:302024-02-27T15:28:58+5:30

Bihar News: राजभवन ने विश्वविद्यालय प्रशासन को बैठक में शामिल होने से रोक दिया था। इस तरह से राजभवन और केके पाठक आमने-सामने आ गए थे।

Bihar News minister Vijay Chaudhary intervened ongoing conflict Additional Chief Secretary KK Pathak Raj Bhavan meeting Vice Chancellors called 28th February postponed | Bihar News: बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक और राजभवन के बीच जारी टकराव में मंत्री ने दिया दखल, 28 फरवरी को बुलाई गई कुलपतियों की बैठक स्थगित

file photo

Highlightsबवाल के बीच शिक्षा मंत्री को दखल देना पड़ा। कुलपतियों, कुलसचिवों और परीक्षा नियंत्रकों की बैठक 28 फरवरी को बुलाई थी।शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की अध्यक्षता में होने की बात कही गई थी।

Bihar News: बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक और राजभवन के बीच टकराव की स्थिति को देखते हुए सरकार को हस्तक्षेप करना पड़ता है। केके पाठक के द्वारा 28 फरवरी को बुलाई गई कुलपतियों की बैठक को सरकार ने तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। बिहार विधानसभा में आज शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि 28 फरवरी को कुलपतियों की जो बैठक बुलाई गई थी, उसे स्थगित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के द्वारा कुलपतियों की बैठक बुलाए जाने का पत्र जारी होने के बाद बवाल मच गया था। राजभवन ने विश्वविद्यालय प्रशासन को बैठक में शामिल होने से रोक दिया था। इस तरह से राजभवन और केके पाठक आमने-सामने आ गए थे।

मचे बवाल के बीच शिक्षा मंत्री को इसमें दखल देना पड़ा। बता दें कि राजभवन के रोक लगाने के बाद भी शिक्षा विभाग ने कुलपतियों, कुलसचिवों और परीक्षा नियंत्रकों की बैठक 28 फरवरी को बुलाई थी। बैठक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक की अध्यक्षता में होने की बात कही गई थी।

राजभवन का कहना था कि राज्यपाल सह कुलाधिपति की अनुमति के बिना कुलपति और अन्य विश्वविद्यालय अधिकारी शिक्षा विभाग के कार्यक्रम में भाग नहीं ले सकते। कुलपतियों को शिक्षा विभाग के प्रशिक्षण में आने पर रोक लगाने के लिए राजभवन ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव को पत्र लिखा था। शिक्षा विभाग ने बैठक में कुलपतियों, कुलसचिवों और परीक्षा नियंत्रकों की उपस्थिति अनिवार्य बताया था।

Web Title: Bihar News minister Vijay Chaudhary intervened ongoing conflict Additional Chief Secretary KK Pathak Raj Bhavan meeting Vice Chancellors called 28th February postponed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे