बिहार: महागठबंधन में थम नही रहा बयानबाजी का दौर, राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने नीतीश सरकार को बताया लंगड़ी सरकार

By एस पी सिन्हा | Published: January 29, 2023 03:38 PM2023-01-29T15:38:20+5:302023-01-29T15:38:20+5:30

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने राज्य की मौजूदा नीतीश सरकार को लंगड़ी सरकार बताया है। इससे पहले राजद विधायक सुधाकर सिंह का बयान भी चर्चा में था।

Bihar New: RJD's National Vice President told Nitish government lame govt | बिहार: महागठबंधन में थम नही रहा बयानबाजी का दौर, राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने नीतीश सरकार को बताया लंगड़ी सरकार

उदय नारायण चौधरी ने नीतीश सरकार को लंगड़ी सरकार बताया है (फाइल फोटो)

Highlightsराजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व पर बोला हमला।उदय नारायण चौधरी ने कहा कि बिहार में विकास तब होगा जब तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे।जमुई के सिमलतुला इलाके में स्थानीय लोगों के साथ बैठक के दौरान उदय नारायण चौधरी ने दिया बयान।

पटना: बिहार में सत्तासीन महागठबंधन के घटक दल राजद और जदयू के बीच जारी बयानबाजी थमने का नाम नही ले रही है। राजद नेताओं की ओर से लगातार तीखी बयानबाजी की जा रही है। राजद विधायक सुधाकर सिंह के बाद अब राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने राज्य की मौजूदा नीतीश सरकार को लंगड़ी सरकार बता दिया है। 

उन्होंने कहा है कि राज्य में विकास तब होगा जब तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। दरअसल, उदय नारायण चौधरी जमुई लोकसभा सीट से अगला लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। इसकी तैयारी में वे अभी से ही क्षेत्र में घूम रहे हैं।

बताया जाता है कि शनिवार को जमुई के सिमलतुला इलाके में लोगों के साथ उन्होंने बैठक की तो स्थानीय लोगों ने सरकार की शिकायतों का अंबार लगा दिया। इसके बाद उदय नारायण चौधरी ने इसका ठीकरा नीतीश कुमार पर फोड़ दिया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि विकास तब होगा जब तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। 

चौधरी ने स्थानीय लोगों से कहा कि बिहार में अभी लंगड़ी सरकार है। इसके कारण राजद अपने एजेंडे पर काम नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कमिटमेंट पूरा करने वाले नेता हैं। जब बिहार में राजद की सरकार होगी और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे तो सारे वादे पूरे होंगे। 

चौधरी ने कहा कि राजद की सरकार बनी तो सिमलतुला को प्रखंड का दर्जा मिलेगा और उसे पर्यटन स्थल के तौर पर विकसित किया जायेगा। बता दें कि राजद और जेडीयू नेताओं के बीच विवादित बयानों का सिलसिला लगातार जारी है। लगातार इस तरह की बयानबाजी हो रही है और ऐसे में गठबंधन कितने दिनों तक चल पाएगा। इसको लेकर सवाल खड़ा हो रहे हैं। 

इस मामले पर तेजस्वी यादव कह चुके हैं कि महागठबंधन को बयानवीर लोग नहीं चला रहे हैं बल्कि महागठबंधन लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के वजह से बना है, और वही लोग इसे चला रहे हैं। ऐसे में बयानवीरों के बयान का कोई मतलब नहीं रह जाता है।

Web Title: Bihar New: RJD's National Vice President told Nitish government lame govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे