Bihar Nagar Nikay Elections 2022: 18 और 28 दिसंबर को होंगे नगर निकाय चुनाव, जानें मतों की गिनती कब की जाएगी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 30, 2022 10:12 PM2022-11-30T22:12:06+5:302022-11-30T22:12:49+5:30

Bihar Nagar Nikay Elections 2022: बिहार निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार चुनाव दो चरणों में होंगे और मतों की गिनती 20 एवं 30 दिसंबर को होगी।

Bihar Nagar Nikay Elections 2022 held 18 and 28 December two phases and counting votes December 20 and 30 | Bihar Nagar Nikay Elections 2022: 18 और 28 दिसंबर को होंगे नगर निकाय चुनाव, जानें मतों की गिनती कब की जाएगी

नयी तारीखों की घोषणा की और कहा कि 18 और 28 दिसंबर को चुनाव होंगे।

Highlightsरिपोर्ट शहरी विकास विभाग को मिल गई और संशोधित कार्यक्रम तैयार किया गया।आरक्षण "अवैध" है क्योंकि यह किसी ‘समर्पित’ आयोग की रिपोर्ट पर आधारित नहीं है।  नयी तारीखों की घोषणा की और कहा कि 18 और 28 दिसंबर को चुनाव होंगे।

पटनाः बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने निकाय चुनावों के लिए बुधवार को नयी तारीखों की घोषणा की और कहा कि 18 और 28 दिसंबर को चुनाव होंगे। ये चुनाव पहले अक्टूबर में होने थे, लेकिन पटना उच्च न्यायालय के एक आदेश के बाद चुनाव को स्थगित कर दिया गया था। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एक बयान के अनुसार चुनाव दो चरणों में होंगे और मतों की गिनती 20 एवं 30 दिसंबर को होगी।

आयोग ने कहा कि उच्च न्यायालय के चार अक्टूबर के आदेश के अनुरुप गठित एक विशेष आयोग की रिपोर्ट शहरी विकास विभाग को मिल गई और उसके बाद संशोधित कार्यक्रम तैयार किया गया। उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि राज्य के नगर निकाय चुनावों में अत्यंत पिछड़े वर्गों के लिए आरक्षण "अवैध" है क्योंकि यह किसी ‘समर्पित’ आयोग की रिपोर्ट पर आधारित नहीं है। 

Web Title: Bihar Nagar Nikay Elections 2022 held 18 and 28 December two phases and counting votes December 20 and 30

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे