दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के समय हिंसा और गोलीबारी, तेजस्वी यादव बोले-मुंगेर में पुलिस को जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी? 

By एस पी सिन्हा | Published: October 28, 2020 04:00 PM2020-10-28T16:00:09+5:302020-10-28T16:00:09+5:30

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मुंगेर में जिस तरह की घटना घटी वो साधारण घटना नहीं है. इसमें वहां के डीएम-एसपी को तत्काल हटाना चाहिए. उन्होंने मांग किया कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच हो. हाईकोर्ट के जज की निगरानी में पूरी जांच होनी चाहिए.

bihar Munger Durga puja Violence shootout Tejashwi Yadav attack nitish kumar police General Dyer  | दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के समय हिंसा और गोलीबारी, तेजस्वी यादव बोले-मुंगेर में पुलिस को जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी? 

नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी से पूछ रहा हूं कि कि मुंगेर पुलिस को जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी? (photo-ani)

Highlights तेजस्वी यादव ने पटना में एक पत्रकार वार्ता के दौरान मुंगेर में पुलिस लाठीचार्ज का मुद्दा उठाया.नीतीश सरकार और प्रशासन पर जोरदार हमला बोलते हुए पूछा है कि मुंगेर में पुलिस को जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी?तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जो राज्य के गृह मंत्री भी हैं वो क्या कर रहे थे?

पटनाः मुंगेर में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के समय हुई हिंसा और गोलीबारी की घटना को लेकर महागठबंधन ने सरकार पर निशाना साधा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पटना में एक पत्रकार वार्ता के दौरान मुंगेर में पुलिस लाठीचार्ज का मुद्दा उठाया.

उन्होंने नीतीश सरकार और प्रशासन पर जोरदार हमला बोलते हुए पूछा है कि मुंगेर में पुलिस को जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी? तेजस्वी ने आरोप लगाया कि मुंगेर में जिस तरह की घटना घटी वो साधारण घटना नहीं है. इसमें वहां के डीएम-एसपी को तत्काल हटाना चाहिए. उन्होंने मांग किया कि पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच हो. हाईकोर्ट के जज की निगरानी में पूरी जांच होनी चाहिए.

नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जो राज्य के गृह मंत्री भी हैं वो क्या कर रहे थे

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जो राज्य के गृह मंत्री भी हैं वो क्या कर रहे थे? उन्होंने पूछा कि उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने इस मामले में ट्वीट के अलावे क्या किया है. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी से पूछ रहा हूं कि कि मुंगेर पुलिस को जनरल डायर बनने की अनुमति किसने दी?

तेजस्वी यादव ने एलान कर दिया है कि अगर उनकी सरकार बनी तो मुंगेर पुलिस फायरिंग के सभी दोषियों को सजा दिलाएंगे. उन्होंने कहा कि ‘’महागठबंधन के साथियों संग आज तानाशाही एनडीए सरकार की गोली से शहीद श्रद्धालुओं को मौन रख श्रद्धांजलि अर्पित की.

तेजस्वी ने कहा कि वहां की जो एसपी हैं वह जदयू के एक बडे़ नेता की बेटी हैं

10 नवंबर को सरकार बनते ही दोषियों को सख़्त सजा निश्चित.’’ तेजस्वी ने कहा कि वहां की जो एसपी हैं वह जदयू के एक बडे़ नेता की बेटी हैं. ऐसे में तत्काल वहां से हटाना चाहिए. बिहार के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने इस मसले पर क्या किया..? भाजपा और जदयू के नेता जो लॉ एंड ऑर्डर पर लंबी बाते करते हैं उन्हें सफाई देनी चाहिए. इस मसले में भाजपा-जदयू पूरे तौर पर घिर गई है.

मुंगेर में हुई घटना को निंदनीय बताते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पुलिस की बर्बरता मुंगेर में बखूबी देखने को मिली है, वहां पुलिस ने लोगों को ढूंढ- ढूंढ कर पीटा है. तेजस्वी ने कहा कि इस घटना के बाद वहां के डीएम-एसपी को तत्काल हटाना चाहिए.

मुंगेर में नौजवानों को पुलिस ने घेर-घेरकर पीटा है, बेकसूरों पर लाठियां बरसाई गई

मुंगेर में नौजवानों को पुलिस ने घेर-घेरकर पीटा है, बेकसूरों पर लाठियां बरसाई गई है. मुंगेर का वीडियो भयावह है. बिहार के उप मुख्यमंत्री ने तो अपराधियों से हाथ जोड़कर विनती की थी.  इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणजीत सुरजेवाला ने कहा कि मुंगेर में नरसंहार हुआ है. अब बिहार में निर्दयी कुमार और निर्मम मोदी की सरकार है.

प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं लेकिन मां दुर्गा के भक्तों पर गोली और लाठी चलाई गई. उन्होंने कहा कि अनुराग की मां आज रो रही है, मैं पूछता हूं कि क्या इससे भी बड़ा कोई दुख हो सकता है. बिहार में आज निर्लज और निष्ठुर सरकार है.

बिहार में भाजपा के लोग केवल ट्वीट तक क्यों सीमित हैं? सुरजेवाला ने कहा कि बिहार की सरकार ने कानून-व्यवस्था का जनाजा निकाल दिया है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार की सरकार को बर्खास्त करने की मांग की और कहा कि अगर ऐसा नहीं होता है तो ये साफ हो जाएगा की भाजपा के लिए आस्था और संस्कृति केवल कुर्सी पर बैठने का फार्मूला है. मोदी और नीतीश की पुलिस ने उन भक्तों पर लाठियां चलाईं. एक युवा अनुराग के सिर में गोली मारी गई.

Web Title: bihar Munger Durga puja Violence shootout Tejashwi Yadav attack nitish kumar police General Dyer 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे