बिहार की मॉडल ने रांची के मॉडलिंग स्कूल संचालक पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'धर्म बदलने और शादी का दबाव डाला जा रहा, नाम बदलकर मिला था शख्स'
By विनीत कुमार | Published: May 31, 2023 04:24 PM2023-05-31T16:24:04+5:302023-05-31T16:33:48+5:30
बिहार के भागलपुर की रहने वाली एक मॉडल ने रांची के एक शख्स पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। मॉडल अभी मुंबई में रहती है और वहीं एफआईआर दर्ज कराई गई है।

बिहार की मॉडल ने रांची के मॉडलिंग स्कूल संचालक पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- 'धर्म बदलने और शादी का दबाव डाला जा रहा, नाम बदलकर मिला था शख्स'
पटना: बिहार की एक मॉडल ने एक मॉडलिंग स्कूल चलाने वाले पर कथित 'लव जिहाद' और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। मॉ़डल ने आरोप लगाया है कि तवनीर खान नाम के शख्स ने उस पर अपना धर्म बदलने का दबाव बनाया। आरोपों के अनुसार तनवीर ने खुद को यश बताकर उसके साथ दोस्ती की और फिर बाद में झगड़ और ब्लैकमेल करने लगा।
इंडिया टीवी की रिपोर्ट के अनुसार मॉडल ने कहा, 'हम पहली बार रांची में मिले। तनवीर ने खुद को यश बताया। उसने पहले मेरे साथ दोस्ती बढ़ाई और फिर मेरे ऊपर धर्म बदलने का दबाव बनाने लगा।' मॉडल ने ये आरोप भी लगाया है कि तनवीर ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरों के जरिए उसे ब्लैकमेल करने लगा। उसने कहा- 'तनवीर मुझे ब्लैकमेर और परेशान करने लगा। उसने मेरी अश्लील फोटो खींची...दो बार मारने की भी कोशिश की।'
मॉडल ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की अपनी बात
मॉडल ने अपनी बात सोशल मीडिया पर भी रखी है। फिलहाल मुंबई में रह रही मॉडल ने कहा कि तनवीर लंबे समय से उसकी तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उसे ब्लैकमेल कर रहा है। मॉडल के अनुसार तनवीर की ब्लैकमेलिंग से निराश होकर वह रांची से मुंबई आ गई, फिर भी आरोपी ने उसे प्रताड़ित करना बंद नहीं किया।
पीड़िता ने कहा, 'तनवीर ने मुझे जान से मारने की चेतावनी भी दी है। मैंने वर्सोवा पुलिस से संपर्क किया, लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। उसने (तनवीर) मेरी तस्वीरों से छेड़छाड़ की और उन्हें मेरे परिवार के साथ साझा किया। वह मुझ पर इस्लाम धर्म अपनाने और उससे शादी करने का दबाव बना रहा था।'
मॉडल ने यूट्यूब पर भी वीडियो अपलोड किया है। इसमें उसने कहा, 'मैं मर जाऊंगी, लेकिन अपना धर्म नहीं बदलूंगी। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री मुझे इस हैवान से बचाएं। कल को वो क्या करेगा, मुझे नहीं पता। मैं हिंदू हूं, कभी मुस्लिम से शादी नहीं करूंगी।'
तनवीर ने आरोपों से किया इनकार
इस बीच तनवीर ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है। उसने कहा कि आरोप लगाने वाली लड़की उसके साथ एक मॉडलिंग एजेंसी में काम करती थी और उसकी वजह से उसे नुकसान हुआ। तनवीर ने कहा कि हर्जाना मांगने पर उस पर आरोप लगाए गए हैं।
इस बीच, मुंबई पुलिस ने मामले में तनवीर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद आरोपों की गहन जांच के लिए मामला झारखंड पुलिस को स्थानांतरित कर दिया है। तनवीर ने आरोपों पर कहा मैं मुस्लिम हूं इसलिए मुझ पर इस तरह का आरोप लगाया जा रहा है। मेरा उनसे कोई संबंध नहीं है।