बिहार में विधानपरिषद चुनावः भाजपा, जद(यू) उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया

By भाषा | Published: May 28, 2019 08:49 PM2019-05-28T20:49:10+5:302019-05-28T20:49:10+5:30

मंगलवार को उपचुनाव के लिये नामांकन का आखिरी दिन था। बिहार विधानसभा के सचिव और उपचुनाव के लिये निर्वाचन अधिकारी बटेश्वर नाथ पांडेय ने बताया कि जनता दल यू उम्मीदवार संजय झा और भाजपा उम्मीदवार राधा मोहन शर्मा ने विधान परिषद की दो सीटों के लिये अपना पर्चा भरा है।

bihar mlc election janta dal united and bjp 2 seat | बिहार में विधानपरिषद चुनावः भाजपा, जद(यू) उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया

जनता दल यू उम्मीदवार संजय झा और भाजपा उम्मीदवार राधा मोहन शर्मा ने विधान परिषद की दो सीटों के लिये अपना पर्चा भरा है।

Highlightsनामांकन पत्रों की जान 29 मई को की जाएगी और 31 मई तक नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है। भाजपा के तासा और अगप के वैश्य ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किए

बिहार की दो विधान परिषद सीटों पर उपचुनाव के लिये जद-यू उम्मीदवार संजय झा और भाजपा उम्मीदवार राधा मोहन शर्मा ने मंगलवार को अपना पर्चा दाखिल किया।

जरूरत पड़ने पर सात जून को इन सीटों पर चुनाव होगा। मंगलवार को उपचुनाव के लिये नामांकन का आखिरी दिन था। बिहार विधानसभा के सचिव और उपचुनाव के लिये निर्वाचन अधिकारी बटेश्वर नाथ पांडेय ने बताया कि जनता दल यू उम्मीदवार संजय झा और भाजपा उम्मीदवार राधा मोहन शर्मा ने विधान परिषद की दो सीटों के लिये अपना पर्चा भरा है।

उन्होंने बताया कि उनके पर्चे स्वीकार कर लिये गए हैं। राजग उम्मीदवारों के पर्चा भरने के दौरान बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, सड़क निर्माण विभाग मंत्री नंद किशोर यादव, जदयू महासचिव और राज्यसभा सदस्य आर सी पी सिंह तथा राजग के दूसरे नेता मौजूद थे।

विधान परिषद सदस्यों भाजपा के सूरज नंदन कुशवाहा और राजद के सैयद खुर्शीद मोहम्मद मोहसिन उर्फ खुर्शीद मोहसिन के निधन की वजह से इन उपचुनावों की जरूरत पड़ी है। नामांकन पत्रों की जान 29 मई को की जाएगी और 31 मई तक नाम वापस लेने की आखिरी तारीख है। 

भाजपा के तासा और अगप के वैश्य ने राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किए

भारतीय जनता पार्टी के कामाख्या प्रसाद तासा और उसकी सहयोगी असम गण परिषद के बिजेंद्र प्रसाद वैश्य ने असम में सात जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। तासा और वैश्य असम से राज्यसभा की दो सीटों के लिए उम्मीदवार बनाये गए हैं।

ये दोनों सीट 14 जून को पूर्व प्रधानमंत्री मनमेहन सिंह और अन्य कांग्रेस नेता एस कुजुर का कार्यकाल खत्म होने के कारण रिक्त हो रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि तासा और वैश्य ने असम विधान सभा के प्रधान सचिव मृगेंद्र कुमार डेका के समक्ष नामजदगी के पर्चे भरे।

इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री सर्वानन्द सोनोवाल, राज्य भाजपा के अध्यक्ष रंजीत दास, अगप के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल बोरा एवं पूर्वोत्तर जनतांत्रिक गठबंधन (नेडा) के संयोजक हेमंत विश्व सरमा भी उपस्थित थे। 

Web Title: bihar mlc election janta dal united and bjp 2 seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे