लाइव न्यूज़ :

बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने की लालू प्रसाद यादव की तारीफ, बोले- बिहार में अब नहीं रहा नीतीश का जलवा

By एस पी सिन्हा | Updated: December 27, 2018 17:20 IST

बिहार के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को फंसाया जा रहा है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि बताइये कौन नेता साफ छवि का है? उन्होंने कहा कि लालू राज में तो मुझे तंग भी नहीं किया जाता था।

Open in App

बिहार के मोकामा से बाहुबली विधायक अनंत सिंह राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के समर्थन में खुलकर आ गए है। छोटे सरकार के नाम से चर्चित इस निर्दलीय विधायक ने आज लालू को बिहार का सबसे बडा नेता बताया। अनंत ने कहा कि लालू प्रसाद यादव बिहार में सबसे बडा जनाधार रखने वाले नेता हैं। अनंत ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में अब नीतीश कुमार का जलवा नहीं रहा है। 

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता नीतीश सरकार से तंग आ गई है। अनंत सिंह ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब हम नीतीश कुमार के साथ थे तब बहुत अच्छा थे। 15 साल सरकार चलाने के बाद इनका मन बदल गया है और आज अलग-अलग बात करते हैं। जब हम खेत में सोते थे तो नीतीश हमको खेते-खेत खोजते रहते थे। हमको अब किसी से डर नहीं हैं। नीतीश ने उस समय काम की बात न कर यह पूछने लगे कि गांव जाते हैं? 

हाथी-घोडा आपने रखा है तो उसका कागज भी है। इस उल- जुलूल सवालों के बाद मेरा मन टूट गया और मैं समझ गया। जिसके बाद मैं वापस लौट आया। वहीं, से मेरा मन बदल गया। लोकसभा चुनाव को लेकर जब अनंत सिंह से यह पूछा गया कि आपके जान को भी खतरा हो सकता है? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने मुझे पहले से ही इतने केस में फंसाया है कि अब डर नहीं है। वो ज्यादा से ज्यादा करेंगे तो मर्डर करवा देंगे। जितना कष्ट जिंदा में होता है उन्होंने सब दिया है। 

अनंत सिंह ने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को फंसाया जा रहा है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि बताइये कौन नेता साफ छवि का है? उन्होंने कहा कि लालू राज में तो मुझे तंग भी नहीं किया जाता था। लेकिन जब से नीतीश का राज आया तब से मुझ पर सैकडों केस करके फंसा दिया गया। लालू यादव से दुश्मनी के सवाल पर अनंत ने कहा कि हमारी कभी भी उनसे दुश्मनी नहीं थी। इसके साथ ही उन्होंने लालू प्रसाद यादव के साथ जाने में कोई गुरेज नहीं होने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने शुरू से मेरा इस्तेमाल किया और कई झूठे केस में हमें फंसाया गया।

मुंगेर सीट से अपनी दावेदारी ठोंकने वाले इस बाहुबली ने कहा कि मैं वहां से चुनाव लड रहा हूं और इस चुनाव में मेरे खिलाफ उतरने वाले हर एक उम्मीदवार की जमानत जब्त हो जाएगी। इसके साथ ही अनंत ने बिहार में भाजपा की सरकार खत्म हो जाने की भी बात कही। उल्लेखनीय है कि अनंत सिंह के बिहार के मुंगेर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडने की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि अनंत ने अभी तक साफ नहीं किया है कि वो मुंगेर से निर्दलीय ताल ठोकेंगे या फिर कांग्रेस के सिंबल पर। 

उनकी इस सीट से दावेदारी को लेकर एनडीए और महागठबंधन दोनों दलों में हलचल तेज है। इसी सीट से जहां लोजपा की वीणा देवी सांसद हैं, वहीं मुंगेर से ही नीतीश के करीबी और बिहार सरकार के मंत्री ललन सिंह ने भी चुनाव लड़ने का मन बना रखा है। इस बीच लालू के समर्थन में अनंत सिंह का खुल कर आना अपने आप में नए राजनीतिक समीकरणों की ओर इशारा कर रहा है।

टॅग्स :बिहारलालू प्रसाद यादवनीतीश कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी

भारतबिहार में जहां खून से लाल होती थी धरती, वहां फूलों की खेती से महक उठा है इलाका, लाखों कमा रहे हैं किसान

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Flight Cancellations: इंडिगो संकट, 7वें दिन 400 फ्लाइट कैंसिल, हालात से लाचार हजारों पैसेंजर, देखिए दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई एयरपोर्ट हाल, वीडियो

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव

भारतदिल्ली-एनसीआर में जहरीले स्मॉग की चादर, कई इलाकों में एयर क्वालिटी बहुत खराब, देखिए लिस्ट