बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने अमित शाह को लिया आड़े हाथों, कहा- भाजपा-आरएसएस को सता रहा है 2024 का डर

By एस पी सिन्हा | Published: September 24, 2022 07:13 PM2022-09-24T19:13:48+5:302022-09-24T19:13:48+5:30

बिहार के वित्त मंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी ने कहा, आरएसएस और भाजपा को 2024 का डर सता रहा है। यही वजह है मंदिर मस्जिद में आना जाना बढ़ गया है। यह और भी बढ़ेगा। 

Bihar minister Vijay Chaudhary slams Amit Shah over his bihar visit | बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने अमित शाह को लिया आड़े हाथों, कहा- भाजपा-आरएसएस को सता रहा है 2024 का डर

बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने अमित शाह को लिया आड़े हाथों, कहा- भाजपा-आरएसएस को सता रहा है 2024 का डर

Highlightsउन्होंने कहा कि भाजपा को 2024 में अपनी नाजुक स्थिति का आभास हो गया हैबिहार के मंत्री ने कहा- भारत के स्वतंत्रता के इतिहास में अल्पसंख्यकों का योगदान खत्म किए जाने की साजिश चल रही है

पटना: बिहार के वित्त मंत्री व जदयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और संघ प्रमुख मोहन भागवत पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा को 2024 का डर सता रहा है। यही वजह है मंदिर मस्जिद में आना जाना बढ़ गया है। यह और भी बढ़ेगा। 

चौधरी ने कहा कि चुनाव करीब आ रहा है और अपनी हालत खराब दिख रही है तो आरएसएस के नेता मस्जिद, मदरसे, खानकाह पहुंच जा रहे हैं और मौलवी से मुलाकात कर रहे हैं। पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विजय चौधरी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सीमांचल के पूर्णिया और किशनगंज में कार्यक्रमों को लेकर कहा कि अमित शाह देश के गृहमंत्री हैं, लेकिन पूरे कार्यक्रम में उनकी भाषा सिर्फ और सिर्फ भाजपा के नेता की रही। उन्होंने गृह मंत्री के रूप में कोई बात नहीं की। 

चौधरी ने कहा कि अमित शाह देश के गृहमंत्री के मिजाज से कुछ बोल ही नहीं रहे थे। बिहार में सत्ता गंवाने से बेचैन नेता की भाषा अमित शाह लगातार बोलते रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा को 2024 में अपनी नाजुक स्थिति का आभास हो गया है। यही वजह है कि अमित शाह किशनगंज में मंदिर में जा कर पूजा कर रहे हैं। यह सब चुनाव आने की वजह से किया जा रहा है। दूसरी तरफ भाजपा अल्पसंख्यक के खिलाफ काम कर रही है। 

उन्होंने कहा, भारत के स्वतंत्रता के इतिहास में अल्पसंख्यकों का योगदान खत्म किए जाने की साजिश चल रही है। इतिहास को बदल कर अपनी प्रासंगिकता साबित करने की कोशिश की जा रही है क्योंकि आरएसएस, भाजपा के लोग स्वतंत्रता संग्राम में कहीं थे ही नहीं। लेकिन इसमें आश्चर्य नहीं कि भाजपा के लोग यह दावा कर बैठे हैं कि आजादी की लड़ाई इन लोगों ने ही लड़ी।

Web Title: Bihar minister Vijay Chaudhary slams Amit Shah over his bihar visit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे