बिहार में 15 मई तक पूर्ण लॉकडाउन, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच नीतीश कुमार ने किया ऐलान
By विनीत कुमार | Updated: May 4, 2021 12:19 IST2021-05-04T11:50:04+5:302021-05-04T12:19:49+5:30
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बिहार में लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। ये लॉकडाउन 15 मई तक जारी रहेगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ये जानकारी दी है।

कोरोना के चलते बिहार में 15 मई तक लॉकडाउन (फाइल फोटो)
बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लॉकडाउन लगाने का फैसला किया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन की घोषणा की। नीतीश कुमार की ओर से लॉकडाउन लगाने के संबंध में ट्वीट कर कहा गया, सहयोगी मंत्रीगण और पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद फिलहाल 15 मई तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है।
गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद सोमवार को नीतीश कुमार ने हाई लेवल मीटिंग की थी। इस मीटिंग में पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिए गए थे कि बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों को रोकने का काम किया जाए।बहरहाल, ताजा घोषणा के बाद लॉकडाउन से जुड़े तमाम गाइडलाइंस अगले कुछ घंटों में राज्य सरकार की ओर से जारी कर दिए जाएंगे।
कल सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लाॅकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया। इसके विस्तृत मार्गनिर्देशिका एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह (Crisis management Group) को कार्रवाई करने हेतू निदेश दिया गया है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 4, 2021
कोरोना पर पटना हाई कोर्ट का सख्त रवैया
इससे पहले पटना हाई कोर्ट में भी 3 मई को कोरोना संक्रमण पर सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने राज्य सरकार से लॉकडाउन को लेकर सवाल पूछे थे।
कोरोना पीड़ितों के इलाज में हो रही लापरवाही के संबंध में दायर जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पूछा था कि सरकार मंगलवार तक लॉकडाउन को लेकर अपना मत स्पष्ट करे।
कोर्ट की ओर से साथ ही कहा गया था कि अगर सरकार कोई कदम नहीं उठाती तो कोर्ट कड़ा फैसला ले सकता है। इसके अलावा कोर्ट ने अस्पताल में बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन आदि की कमी पर जम कर सरकार को फटकार लगाई थी।
बिहार में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले
बिहार में पिछले कई दिनों से हर रोज 10 से 13 हजार के बीच नए मामले आ रहे हैं। नए मामलों का ये आंकड़ा 15 हजार तक भी पहुंचा था। तीन मई की ही देर शाम के अपडेट के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे में 11407 नए मामले सामने आए थे।
साथ ही इस अवधि में 82 और लोगों की मौत भी हो गई। बिहार में इसी के साथ कोरोना से मरने वालों की संख्या 2821 हो गई है। वहीं पिछले साल से अब तक कुल 509047 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से जिन 82 मरीजों की मौत हुई उनमें पटना में 24, मुजफ्फरपुर में 13, मधेपुरा में छह, पश्चिम चंपारण में पांच, नालंदा एवं सीतामढ़ी में चार-चार मरीजों की मौत हुई है।