तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय तलाक मामले में सुनवाई टली, 21 जून तय तारीख, कोर्ट में ना ही ऐश्वर्या राय और न तो तेजप्रताप यादव पहुंचे

By एस पी सिन्हा | Updated: May 29, 2025 14:49 IST2025-05-29T14:48:17+5:302025-05-29T14:49:18+5:30

Tej Pratap Yadav-Aishwarya Rai divorce case: राजद और परिवार से निष्कासित होने के बाद तेज प्रताप यादव पहली बार कैमरे के सामने दिखे।

bihar live Tej Pratap Yadav-Aishwarya Rai divorce case Next hearing scheduled for June 21 in Patna Neither Aishwarya Rai nor Tej Pratap Yadav reached the court | तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय तलाक मामले में सुनवाई टली, 21 जून तय तारीख, कोर्ट में ना ही ऐश्वर्या राय और न तो तेजप्रताप यादव पहुंचे

file photo

Highlightsदोनों पक्ष के वकील कोर्ट आए थे।तेज प्रताप यादव पटना सिविल कोर्ट पहुंचे थे।चार सप्ताह का समय कोर्ट से समय मांगा गया।

Tej Pratap Yadav-Aishwarya Rai divorce case: बिहार की राजधानी पटना स्थित सिविल कोर्ट में तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक मामले को लेकर गुरुवार को होने वाली सुनवाई टल गई। यह सुनवाई तब हो रही थी जब तेजप्रताप की दूसरी लड़की के साथ कथित शादी की बाते सामने आई है। कोर्ट पहुंचे ऐश्वर्या राय के वकील राजकुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आज कोई सुनवाई नहीं हुई है, कोर्ट ने सुनवाई को लिए अगली तिथि 21 जून तय की है। उन्होंने बताया कि कोर्ट में न तो तेजप्रताप यादव पहुंचे और ना ही ऐश्वर्या राय ही पहुंची थी। सिर्फ दोनों पक्ष के वकील कोर्ट आए थे।

हालांकि तलाक की सुनवाई के लिए तेज प्रताप यादवपटना सिविल कोर्ट पहुंचे थे। वहीं पार्टी और परिवार से निष्कासित होने के बाद तेज प्रताप यादव पहली बार कैमरे के सामने दिखे। वहीं तेजप्रताप के वकील ने बताया कि कोर्ट में आज ऐश्वर्या राय द्वारा दाखिल घरेलू हिंसा के मामले पर सुनवाई होनी थी, लेकिन उनकी तरफ से चार सप्ताह का समय कोर्ट से समय मांगा गया।

जिस पर कोर्ट ने तीन सप्ताह बाद अगली सुनवाई की तिथि निर्धारित कर दी। बता दें कि तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव के कथित 12 साल पुराने ‘रिश्ते’ के उजागर होने के बाद यह एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गया है। बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या राय की ओर से इस रिश्ते को अदालत में एक गंभीर बिंदु के रूप में उठाने की तैयारी था।

दरअसल, 24 मई को तेजप्रताप यादव के सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट वायरल हुई, जिसमें दावा किया गया कि तेजप्रताप और अनुष्का पिछले 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं। यानी उनका रिश्ता साल 2013 से चल रहा है। हालांकि तेज प्रताप ने बाद में इस पोस्ट को फर्जी बताते हुए कहा कि उनकी आईडी हैक कर ली गई थी।

इस बीच तेजप्रताप यादव को राजद से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया। साथ ही लालू परिवार से भी उन्हें बाहर करने की बात कही गई है। लेकिन तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय का आरोप है कि ये सब सिर्फ दिखावा है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर बेटे को निकाल देना और असल में घर से अलग करना, दोनों में फर्क होता है।

उन्होंने कहा कि मुझे अफेयर की जानकारी नहीं थी। अगर लालू यादव और राबडी देवी को इसकी जानकारी पहले से थी तो मेरी शादी क्यों कराई गई? उन्होंने लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरा परिवार चुनाव से पहले ड्रामा कर रहा है। जब मुझे प्रताड़ित किया गया, तब सामाजिक न्याय कहां था? 

उल्लेखनीय है कि तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के बीच तलाक का मामला लंबे समय से कोर्ट में चल रहा है। तेज प्रताप यादव लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे हैं, जबकि ऐश्वर्या राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती और वरिष्ठ जदयू नेता चंद्रिका राय की बेटी हैं।

ऐसे में यह विवाद महज व्यक्तिगत नहीं बल्कि दो बड़े राजनीतिक घरानों के बीच तनाव का प्रतीक भी बन चुका है। इस संवेदनशील और हाई-प्रोफाइल मामले पर सामाजिक और राजनीतिक हलकों के साथ-साथ मीडिया की भी पैनी नजर बनी हुई है।

Web Title: bihar live Tej Pratap Yadav-Aishwarya Rai divorce case Next hearing scheduled for June 21 in Patna Neither Aishwarya Rai nor Tej Pratap Yadav reached the court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे