बिहारः तेजप्रताप यादव अब स्कूल खोलेंगे, ट्वीट कर दी जानकारी, नाम लालू पाठशाला रखा जाएगा

By एस पी सिन्हा | Published: May 18, 2022 06:13 PM2022-05-18T18:13:24+5:302022-05-18T18:14:41+5:30

बिहार में 11 साल के एक बच्चे सोनू की खूब चर्चा हो रही है. जो बेबाकी से अपनी शिक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित खुद तेजप्रताप यादव के आगे चिंता जाहिर कर चुका है.

Bihar lalu yadav rabri devi son Tej Pratap Yadav now open school name kept Lalu Pathshala information tweeted patna | बिहारः तेजप्रताप यादव अब स्कूल खोलेंगे, ट्वीट कर दी जानकारी, नाम लालू पाठशाला रखा जाएगा

बिहार में जल्द ही ’एलआर पाठशाला’ की शुरुआत करने जा रहे हैं.

Highlightsतेजप्रताप ने सोनू से वीडियो कॉल पर बातचीत की थी.तेजप्रताप ने भी कहा था कि वह उसके फैन हो चुके हैं और जल्द ही उनसे मिलने के लिए आएंगे. पिता और मां के नाम से अगरबत्ती का व्यवसाय शुरू किया था.

पटनाः राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बडे़ लाल तेजप्रताप यादव अब स्कूल खोलने जा रहे हैं. यह स्कूल गरीब बच्‍चों के लिए होगा और इसका नाम लालू पाठशाला रखा जायेगा. तेजप्रताप ने आज घोषणा की है कि वह बिहार में जल्द ही ’एलआर पाठशाला’ की शुरुआत करने जा रहे हैं.

उन्होंने कहा है कि इसमें गरीब वंचित परिवार के बच्चों को नामकरण लिया जाएगा. अपने ट्वीट में तेजप्रताप ने लिखा है कि सोनू ने भ्रष्‍ट व्‍यवस्‍था को बेपर्दा कर दिया है. ऐसे न जाने कितने सोनू शिक्षा से वंचित हैं. उन्होंने लिखा है कि  'सोनू जिसने पूरे बिहार के भ्रष्ट सिस्टम का पोल खोल दिया, न जाने ऐसे कितने सोनू शिक्षा से वंचित है बिहार का कोई गरीब इस भ्रष्ट सिस्टम के कारण शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए लालू पाठशाला की शुरुआत करने जा रहा हूं.’

दरअसल, इन दिनों बिहार में 11 साल के एक बच्चे सोनू की खूब चर्चा हो रही है. जो बेबाकी से अपनी शिक्षा को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित खुद तेजप्रताप के आगे चिंता जाहिर कर चुका है. बीते मंगलवार को तेजप्रताप ने सोनू से वीडियो कॉल पर बातचीत की थी. जिसमें सोनू ने आईएएस बनन की ख्वाहिश जताई थी.

वहीं उसने तेजप्रताप को मिलने के लिए भी बुलाया था. बातचीत के दौरान तेजप्रताप ने भी कहा था कि वह उसके फैन हो चुके हैं और जल्द ही उनसे मिलने के लिए आएंगे. यहां उल्लेखनीय है कि तेजप्रताप कई प्रकार के व्यवसाय से जुडे़ हैं. कुछ माह पहले उन्होंने पिता और मां के नाम से अगरबत्ती का व्यवसाय शुरू किया था, फिर चावल का व्यापार शुरू किया.

बीच में उन्होंने घोषणा कि थी कि वह मुंबई में देसी रेस्टोरेंट खोलने जा रहे हैं. मुंबई के साथ ही लालू रसोई नाम से देशभर में रेस्टोरेंट खोलेंगे. इसमें खाने के बाद गांव की याद आ जाएगी. लालू रसोई पूरी तरह से देशी और ग्रामीण अंदाज में होगा. इसे बैलगाडी, कृत्रिम गाय, खटिया, पुआल आदि से ग्रामीण लुक दिया जाएगा. इसमें ग्रामीण भोजन की मात्रा अधिक रहेगी.

Web Title: Bihar lalu yadav rabri devi son Tej Pratap Yadav now open school name kept Lalu Pathshala information tweeted patna

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे