Bihar Ki Taja Khabar: कोरोना महामारी के बीच मुजफ्फरपुर में प्याज 70-80 रुपये किलो बिक रहा है

By अनुराग आनंद | Published: March 25, 2020 09:12 PM2020-03-25T21:12:29+5:302020-03-25T21:12:29+5:30

केंद्रीय खाद्य व आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने भी ट्वीट कर कहा है कि सरकार कोरोना के खतरे से उत्पन्न स्थिति में तमाम आवश्यक वस्तुओं की बाजार में उपलब्धता पर लगातार नजर बनाए हुए है।

Bihar Ki Taja Khabar: Onion is being sold for Rs 70-80 per kg in Muzaffarpur amid Corona epidemic. | Bihar Ki Taja Khabar: कोरोना महामारी के बीच मुजफ्फरपुर में प्याज 70-80 रुपये किलो बिक रहा है

प्याज की कालाबजारी

Highlightsसभी उत्पादकों और व्यापारियों से भी अपील है कि इस घड़ी में मुनाफाखोरी से बचें.कोरोना से जंग जितने के लिए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी सरकार के साथ खडे हो गये हैं.

पटना:कोरोना वायरस से जारी महामारी के बीच देश भर में 15 अप्रैल तक लॉकडाउन की घोषणा की है. लॉकडाउन की वजह से देश के कई हिस्सों से कालाबाजारी की भी खबर आ रही है. बिहार के कई जिलों में प्याज की कीमत 50-60 रुपए तक वसूला जा रहा है तो वहीं मुजफ्फरपुर में प्याज 70-80 रुपये किलो बिक रहा है.

इस बीच केंद्रीय खाद्य व आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने भी ट्वीट कर कहा है कि सरकार कोरोना के खतरे से उत्पन्न स्थिति में तमाम आवश्यक वस्तुओं की बाजार में उपलब्धता पर लगातार नजर बनाए हुए है और सभी राज्य सरकारों के संपर्क में है ताकि कहीं भी किसी चीज की किल्लत न हो. सभी उत्पादकों और व्यापारियों से भी अपील है कि इस घड़ी में मुनाफाखोरी से बचें.

कोरोना से जंग जितने के लिए राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी सरकार के साथ खडे हो गये हैं. उन्होंने लोगों से इस लड़ाई में कोरोना से जंग जितने का भरोसा दे रहे हैं. प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल ने राजद लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री राहत कोष में ढाई लाख रुपये सहायता राशि देने का निर्णय लिया है. उन्होंने इस बात की सूचना अपने औपचारिक ट्विटर हैंडल पर जारी की है. 

उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है कि इस कठिन घड़ी में सभी सामर्थ्यवान राज्यवासी जिम्मेदारी से अपना-अपना कर्तव्य निभायेंगे. साथी बिहारवासियों के जीवन सुरक्षा का जिम्मा लेंगे. जितना बन पडेगा, उतना करेंगे. कोरोना से लडेंगे, मिलकर उसे हरायेंगे. बिहार को सुरक्षित बनायेंगे.

इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दिल्ली में फंसे एक किशोर को अविलंब बिहार भवन में रुकवाने की व्यवस्था करने की मांग बिहार सरकार से की है. उन्होंने ट्विटर हैंडल पर बच्चे का वीडियो भी अपलोड किया है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली में फंसे इस मासूम को बिहार या अन्य जगह रहने का अविलंब इंतजाम करें. देश के हर कोने में फंसे हुए ऐसे लाखों बिहारियों के लिए हेल्प लाइन नंबर भी दिया जाये ताकि, संबंधित सरकारों से उनके सकुशल ठहरने तथा बिहार लाने की उचित व्यवस्था की जा सके.

वहीं, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी ने सभी लोगों से हाथ जोड कर अपील की है कि सभी लोग अनुशासन का पालन करें और घर में रहिए. राबडी देवी ने भोजपुरी में ट्वीट कर लिखा है कि याद रखीं अनुशासन के कमी बहुत घातक होई. रऊवा लोगन के सहयोग अपेक्षित बा. हाथ जोड के विनती कर रहल बानि घरे रहीं, बाहर मत निकलीं लोग.

Web Title: Bihar Ki Taja Khabar: Onion is being sold for Rs 70-80 per kg in Muzaffarpur amid Corona epidemic.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे