Bihar Ki Taja Khabar: कोरोना का कहर जारी, राज्य में वापस लौटे 1600 प्रवासी मजदूर मिले संक्रमित, आंकड़ा 2500 के पार पहुंचा 

By एस पी सिन्हा | Published: May 24, 2020 07:53 PM2020-05-24T19:53:45+5:302020-05-24T19:57:18+5:30

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आँकड़े के मुताबिक 1599 मजदूर अब तक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. राज्य सरकार ने बताया कि सिर्फ पिछले 24 घंटे के भीतर 190 प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिले है.

Bihar Ki Taja Khabar: Corona's havoc continues, 1600 migrants returned to the state infected, figure crossed 2500 | Bihar Ki Taja Khabar: कोरोना का कहर जारी, राज्य में वापस लौटे 1600 प्रवासी मजदूर मिले संक्रमित, आंकड़ा 2500 के पार पहुंचा 

Bihar Ki Taja Khabar: कोरोना का कहर जारी, राज्य में वापस लौटे 1600 प्रवासी मजदूर मिले संक्रमित, आंकड़ा 2500 के पार पहुंचा 

पटना:बिहार में आप्रवासी मज़दूरों के आने की गति जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे राज्य में कोरोना संक्रमितों का आँकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है. राज्य में सबसे ज्यादा प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़े के मुताबिक सूबे में अब तक लगभग 16 सौ मजदूर इस संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. इसतरह राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 2518 तक पहुंच गई है.           

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आँकड़े के मुताबिक 1599 मजदूर अब तक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. राज्य सरकार ने बताया कि सिर्फ पिछले 24 घंटे के भीतर 190 प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. राज्य सरकार ने बताया कि दिल्ली से आने वाले 392, महाराष्ट्र से आने वाले 362, गुजरात से आने वाले 25, बंगाल से आने वाले 74, हरियाणा से आने वाले 128 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है.  

विभाग ने बताया कि चंडीगढ़ से से आने वाले 6, कर्नाटक से आने वाले 26, तमिलनाडु से आने वाले 20, मध्य प्रदेश से आने वाले 17, झारखंड से आने वाले 11, राजस्थान से आने वाले 83, छत्तीसगढ़ से आने वाले 12, उत्तर प्रदेश से आने वाले 80, पंजाब से आने वाले 30, तेलंगाना से आने वाले 72, आंध्र प्रदेश से आने वाले 11, केरल से आने वाले 3, उत्तराखंड से आने वाले 3, हिमाचल प्रदेश से आने वाले 2 और उड़ीसा से आने वाले 11 प्रवासी मजदूरों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है.                          

वहीं, बिहार में अब तक कुल 702 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि प्रदेश में अब तक 13 लोगों की मौत इस जानलेवा वायरस के कारण हुई है. मरने वालों में पटना, वैशाली और खगड़िया के दो-दो लोग शामिल हैं. इसके आलावा मुंगेर, मोतिहारी, सीतामढ़ी, सासाराम, बेगूसराय, सारण और सीवान के रहने वाले एक-एक लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है.

Web Title: Bihar Ki Taja Khabar: Corona's havoc continues, 1600 migrants returned to the state infected, figure crossed 2500

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे