Bihar Ki Taja Khabar: छपरा में बीजेपी विधायक चोकर बाबा की दबंगई, डॉक्टरों ने खोला मोर्चा, प्राथमिकी दर्ज 

By एस पी सिन्हा | Published: May 7, 2020 05:50 PM2020-05-07T17:50:03+5:302020-05-07T17:51:37+5:30

इसके बाद चिकित्साकर्मियों ने विधायक को मर्यादित तरीके से पेश आने का आग्रह किया. आरोप है कि इसपर वे आगबबूला हो गए और सभी को फटकारने लगे. इस दौरान विधायक व चिकित्‍साकर्मियों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई.

Bihar Ki Taja Khabar: BJP MLA Chokar Baba shows bullying in Chapra, doctors open front, FIR lodged | Bihar Ki Taja Khabar: छपरा में बीजेपी विधायक चोकर बाबा की दबंगई, डॉक्टरों ने खोला मोर्चा, प्राथमिकी दर्ज 

Bihar Ki Taja Khabar: छपरा में बीजेपी विधायक चोकर बाबा की दबंगई, डॉक्टरों ने खोला मोर्चा, प्राथमिकी दर्ज 

Highlights इसे लेकर आज विधायक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.उनके द्वारा किसी भी तरह का दुर्व्यवहार का आरोप गलत है.

पटना:बिहार के सारण(छपरा) जिले में भाजपा विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा की दबंगई के खिलाफ डॉक्टरों ने मोर्चा खोल दिया है. घटना के सिलसिले में आज विधायक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. विधायक के द्वारा दुर्व्यवहार किये जाने से नाराज  डॉक्टरों ने छपरा सदर अस्पताल में कामकाज ठप कर दिया था. घटना को लेकर काफी देर तक हंगामा की स्थिति बनी रही.

बताया जाता है कि विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा बुधवार की रात छपरा सदर अस्पताल के आपातकालीन कक्ष में एक मरीज से मिलने गए थे. मरीज ने सदर अस्पताल में कुव्यवस्था होने की शिकायत की. जिसको लेकर विधायक आपातकालीन कक्ष में ड्यूटी पर तैनात डॉ. राकेश कुमार पर बरस पड़े. आरोप है कि वे दुर्व्‍यवहार करने लगे. 

इसके बाद चिकित्साकर्मियों ने विधायक को मर्यादित तरीके से पेश आने का आग्रह किया. आरोप है कि इसपर वे आगबबूला हो गए और सभी को फटकारने लगे. इस दौरान विधायक व चिकित्‍साकर्मियों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई. घटना के बाद चिकित्साकर्मियों ने सिविल सर्जन को सूचना दी तथा कामकाज ठप कर दिया. 

सूचना पाकर सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा समेत अन्य पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे तथा नाराज चिकित्सकों तथा कर्मचारियों को शांत कराने का प्रयास किया. इस दौरान कामकाज घंटों ठप पडा रहा. वहीं, इस घटना को लेकर चिकित्‍साकर्मियों में काफी आक्रोश है. इसे लेकर आज विधायक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.

हालांकि घटना को लेकर विधायक चोकर बाबा ने बताया कि वे क्षेत्र के एक मरीज से मिलने  पहुंचे थे. लेकिन उसका रजिस्टर में नाम नहीं था. जब ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर से पूछताछ की गई तो उसने अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया. उनके द्वारा किसी भी तरह का दुर्व्यवहार का आरोप गलत है.

Web Title: Bihar Ki Taja Khabar: BJP MLA Chokar Baba shows bullying in Chapra, doctors open front, FIR lodged

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे