बिहारः महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ जदयू कार्यकर्ता 27 सितम्बर को करेंगे प्रदर्शन, ललन सिंह ने कहा-देश में सांप्रदायिकता का जहर...

By एस पी सिन्हा | Published: September 20, 2022 05:11 PM2022-09-20T17:11:48+5:302022-09-20T17:12:45+5:30

बिहारः पहला मौका है जब नीतीश कुमार की पार्टी जदयू सीधे तौर पर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने सड़क पर उतर रही है।

Bihar inflation and unemployment Against modi sarkar JDU workers protest September 27 Lallan Singh said poison communalism country | बिहारः महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ जदयू कार्यकर्ता 27 सितम्बर को करेंगे प्रदर्शन, ललन सिंह ने कहा-देश में सांप्रदायिकता का जहर...

ललन सिंह ने कहा कि हमारा मकसद साम्प्रदायिक एकता के पक्ष में पूरे देश की जनता को जागृत करेंगे।

Highlightsबिहार के प्रत्येक प्रखंड में जदयू कार्यकर्ता 27 सितम्बर को प्रदर्शन करेंगे। महंगाई और बेरोजगारी को मुद्दा बनाते हुए जदयू के नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे। ललन सिंह ने कहा कि हमारा मकसद साम्प्रदायिक एकता के पक्ष में पूरे देश की जनता को जागृत करेंगे।

पटनाः बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद दो पुराने सहयोगी भाजपा और जदयू खुलकर एक दूसरे के खिलाफत करने लगें हैं। इसी कडी में जदयू ने केन्द्र की मोदी सरकार की नीति के खिलाफ 27 सितम्बर को सड़क पर उतरने का फैसला किया है।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने मंगलवार को कहा कि केंद्र की सरकार ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए देश में सांप्रदायिकता का जहर घोल रही है, इसके लिए जद सड़क पर उतरेगी। उन्होंने कहा कि बिहार के प्रत्येक प्रखंड में जदयू कार्यकर्ता 27 सितम्बर को प्रदर्शन करेंगे।

ललन सिंह ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी को मुद्दा बनाते हुए जदयू के नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे। ललन सिंह ने कहा कि हमारा मकसद साम्प्रदायिक एकता के पक्ष में पूरे देश की जनता को जागृत करेंगे। इसके लिए 27 सितम्बर को बड़े स्तर पर प्रदर्शन होगा। उन्होंने कहा कि जदयू सड़कों पर आएगी और जनता को सचेत करेगी।

ललन सिंह ने कहा कि हम लोग केंद्र सरकार के खिलाफ उतरेंगे और अगर कोई सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करेगा तो उसे छोड़ेंगे नहीं। उल्लेखनीय है कि बिहार में पिछले महीने नीतीश कुमार ने एनडीए से नाता तोड़कर राजद और अन्य दलों के साथ मिलकर महागठबंधन सरकार बनाई थी। उसके बाद यह पहला मौका है जब नीतीश कुमार की पार्टी जदयू सीधे तौर पर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने सड़क पर उतर रही है।

Web Title: Bihar inflation and unemployment Against modi sarkar JDU workers protest September 27 Lallan Singh said poison communalism country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे