बिहारः शादी के दूसरे ही दिन दूल्हे की मौत से हड़कंप, जांच करने पर 79 बारातियों में कोरोना संक्रमण

By आदित्य द्विवेदी | Published: June 30, 2020 08:14 AM2020-06-30T08:14:12+5:302020-06-30T08:14:12+5:30

15 जून को पटना जिले के डीहपाली में अंबिका चौधरी के बेटे की शादी थी। इसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। शादी के दूसरे ही दिन यानी 17 जून को दूल्हे की मौत हो गई।

Bihar: Groom Died after second day of marriage in Patna District, 79 found corona positive | बिहारः शादी के दूसरे ही दिन दूल्हे की मौत से हड़कंप, जांच करने पर 79 बारातियों में कोरोना संक्रमण

पटना जिले में एक शादी समारोह में शामिल 79 लोग कोरोना संक्रमित (प्रतीकात्मक चित्र)

Highlightsपटना जिले में इस कोरोना विस्फोट के साथ राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 9506 पर पहुंच गई है।एकसाथ एक ही समारोह से इतने लोगों के कोरोना संक्रमित होने की वजह से प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।

बिहार के पटना जिले में एक बारात कोरोना का क्लस्टर बनकर सामने आई है। जहां एकसाथ 79 लोग संक्रमित पाए गए हैं और शादी के दूसरे ही दिन दूल्हे की मौत हो गई है। हालांकि दूल्हे की कोरोना की जांच नहीं की गई जिससे उसके संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है। पटना जिले में इस कोरोना विस्फोट के साथ राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढकर 9506 पर पहुंच गई है।

15 जून को हुई थी शादी, 17 को दूल्हे की मौत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 15 जून को पटना जिले के डीहपाली में अंबिका चौधरी के बेटे की शादी थी। इसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए थे। शादी के दूसरे ही दिन यानी 17 जून को दूल्हे की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से मौत के एहतियातन शादी समारोह में शामिल लोगों की जांच कराने का फैसला किया। पहले 125 लोगों के सैंपल लिए गए जिसकी 22 जून को रिपोर्ट आई। इसमें 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद 369 लोगों की जांच की गई जिसमें 79 लोग संक्रमित पाए गए हैं।

कई इलाके कंटेनमेंट ज़ोन में तब्दील

एकसाथ एक ही समारोह से इतने लोगों के कोरोना संक्रमित होने की वजह से प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। फिलहाल विवाह स्थल डीहपाली समेत मीठा कुंआ, खपुरा और बाबा बोरिंग रोड को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। यहां कई मुहल्लों को सील किया गया है। इलाके में सैनेटाइजेशन का काम चल रहा है। बाजार में दुकानदारों को भी अतिरिक्त एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।

देशभर में अनलॉक की प्रक्रिया जारी

कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए चार चरण के लॉकडाउन के बाद अब अनलॉक की प्रक्रिया जारी है। इसमें तमाम गतिविधियों को अनुमति दी गई है जिसमें शादी-विवाह भी शामिल हैं। हालांकि ऐसे समारोह में शामिल होने के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं लेकिन लोग लापरवाही बरत रहे हैं। इसी का नतीजा है कि एक शादी समारोह में एकसाथ इतने लोग संक्रमित पाए गए हैं।

पिछले 24 घंटे में कोराना संक्रमण के कितने मामले

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पटना में 87, अरवल में 1, औरंगाबाद में 9, बांका में 2, बेगूसराय में 5, भागलपुर में 1, दरभंगा में 17, पूर्वी चंपारण में 32, गया में 3, गोपालगंज में 1, जहानाबाद में 2, कैमूर में 19, किशनगंज में 1, मधेपुरा में 9, मुंगेर में 4, मुजफ्फरपुर में 16, नालन्दा में 5, नवादा में 19, पूर्णिया में 2, सहरसा में 5, समस्तीपुर में 1, सारण में 3, शेखपुरा में 1, शिवहर में 10, सीवान में 5, सुपौल में 1 पश्चिमी चंपारण में 22 नए संक्रमितों की पहचान की गई है।

कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट बेहतर

विभाग के अनुसार बिहार में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने का प्रतिशत भी राष्ट्रीय औसत से काफी बेहतर है। बिहार में रिकवरी रेट 78.5 फीसदी है, जबकि देश का यह 58.5 फीसदी है। देश के स्तर पर कोरोना संक्रमित मृतकों का प्रतिशत तीन है, जबकि बिहार में यह 0.7 प्रतिशत है।

Web Title: Bihar: Groom Died after second day of marriage in Patna District, 79 found corona positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे