Bihar Govt Formation: जदयू विधायक दल के नेता नीतीश कुमार और भाजपा विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी और उपनेता विजय सिन्हा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 19, 2025 15:27 IST2025-11-19T13:57:03+5:302025-11-19T15:27:25+5:30

Bihar Govt Formation LIVE: जदयू की विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री आवास में आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों ने सर्वसम्मति से नीतीश कुमार के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें नेता चुना।

Bihar Govt Formation LIVE JDU Legislature Party leader Nitish Kumar and BJP Legislature Party leader Samrat Chaudhary and Deputy Leader Vijay Sinha | Bihar Govt Formation: जदयू विधायक दल के नेता नीतीश कुमार और भाजपा विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी और उपनेता विजय सिन्हा

Bihar Govt Formation LIVE

HighlightsBihar Govt Formation LIVE: सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना।Bihar Govt Formation LIVE: विधायकों ने एकमत से नीतीश जी को नेता चुना है।Bihar Govt Formation LIVE: नेतृत्व में ही गठबंधन सरकार बनेगी।

पटनाः राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रमुख घटक दलों ने बुधवार को अपने-अपने विधायक दल के नेताओं का चयन किया। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया। वहीं, भाजपा के नवनिर्वाचित विधायकों ने एक बैठक में वरिष्ठ नेता सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना।

दोनों दलों की ओर से यह जानकारी दी गई। जदयू की विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री आवास में आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों ने सर्वसम्मति से नीतीश कुमार के नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करते हुए उन्हें नेता चुना। जदयू के वरिष्ठ नेता एवं मंत्री श्रवण कुमार ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि ‘‘विधायकों ने एकमत से नीतीश जी को नेता चुना है।

उनके नेतृत्व में ही गठबंधन सरकार बनेगी।’’ उधर, भाजपा विधायक दल की बैठक में नव-निर्वाचित विधायकों ने सम्राट चौधरी को नेता चुना। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य ने बताया, ‘‘भाजपा के विधायकों ने सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुना है। यह सर्वसम्मत निर्णय था।’’

मौर्य ने कहा कि दोनों दलों के विधायक दल के नेताओं के चयन के बाद राजग औपचारिक रूप से राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा प्रस्तुत करेगा। राजग के दोनों प्रमुख दलों के नेता के चयन के बाद अब राजग के सभी घटक दलों की औपचारिक बैठक होगी।

राजग विधायक दल की इस बैठक में नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से राजग विधायक दल का नेता चुने जाने की उम्मीद है। सूत्रों ने कहा कि राजग की संयुक्त बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सहयोगियों के साथ राजभवन जाएंगे और राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।

उन्होंने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां भी समानांतर रूप से चल रही हैं। कुल 243 सदस्यीय विधानसभा में एनडीए ने 202 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है। चुनाव में भाजपा को 89, जदयू को 85, लोजपा(रामविलास) को 19, हम को पांच और रालोमो को चार सीटें मिली हैं। भाजपा विधान सभा में पहली बार सबसे बड़े पार्टी बनी है।

पटना में राजग सरकार के कार्यों वाले पोस्टर-होर्डिंग्स लगाए गए

बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के नेताओं और सत्तारूढ़ गठबंधन की उपलब्धियों को दर्शाने वाले पोस्टर और होर्डिंग्स प्रमुख स्थानों पर लगाए गए। जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार बृहस्पतिवार को 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं।

हवाई अड्डे से लेकर इनकम टैक्स गोलंबर और शहर के विभिन्न हिस्सों में लगाए गए इन पोस्टरों में महिलाओं, किसानों, युवाओं और विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों की तस्वीरों के साथ ‘डबल इंजन’ सरकार द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया है। इनकम टैक्स गोलंबर के पास लगे एक पोस्टर में राजग की जीत पर नीतीश कुमार को बधाई देते हुए ‘सनातन धर्म की जीत’ का संदेश दर्ज है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीरों वाले दो बड़े होर्डिंग लगे हैं, जिन पर लिखा है—‘बिहार की जनता का आभार, अब और रफ़्तार पकड़ेगा बिहार।’ राजग ने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल की है।

243 सदस्यीय विधानसभा में राजग के कुल 202 विधायक चुनकर आए हैं, जिनमें भाजपा के 89, जदयू के 85, एलजेपी (रामविलास) के 19, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्यूलर) के पांच और रालोमा के चार विधायक शामिल हैं। भाजपा कार्यालय पहुंचे नवनिर्वाचित विधायकों का महिला कार्यकर्ताओं द्वारा तिलक कर और फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया गया।

जदयू कार्यालय में भी इसी तरह का उत्साह देखा गया, जहां बुधवार को कुमार को जदयू विधायक दल का नेता चुना गया। निवर्तमान राज्य सड़क निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि बिहार ‘‘अब प्रगति के मार्ग पर तेज़ी से आगे बढ़ेगा’’। लौरिया से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक विनय बिहारी ने कहा, ‘‘हमने भारी जीत दर्ज की है, यह जनता का राजग पर भरोसा दर्शाता है।’’

मोतिहारी से विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि यह जनादेश ‘‘प्रगतिशील बिहार और उभरते मोतिहारी’’ का है, और उन्होंने दावा किया कि ‘‘हम मोतिहारी को अपराधमुक्त बनाने की दिशा में काम करेंगे।’’ निवर्तमान राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने कहा, ‘‘यह बिहार की जीत है। पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, मैं उसे निभाऊंगा।’’ भाजपा नेता नीरज बबलू ने कहा, ‘‘यह स्पष्ट संकेत है कि लोग राष्ट्रीय जनता दल(राजद) को बिहार से पूरी तरह बाहर करना चाहते हैं।’’

Web Title: Bihar Govt Formation LIVE JDU Legislature Party leader Nitish Kumar and BJP Legislature Party leader Samrat Chaudhary and Deputy Leader Vijay Sinha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे