Bihar Elections: तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री को बताया पॉकेटमार, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया अचेत मुख्यमंत्री

By एस पी सिन्हा | Updated: June 20, 2025 18:38 IST2025-06-20T18:38:33+5:302025-06-20T18:38:44+5:30

तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि रैली में भीड़ जुटाने के लिए प्रशासन को लगाया गया और जबर्दस्ती भीड़ बुलाई गई। ऐसा तमाशा 2005 से पहले नहीं होता था। 

Bihar Elections: Tejashwi Yadav calls the Prime Minister a pickpocket, while he calls Chief Minister Nitish Kumar an unconscious Chief Minister | Bihar Elections: तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री को बताया पॉकेटमार, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया अचेत मुख्यमंत्री

Bihar Elections: तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री को बताया पॉकेटमार, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बताया अचेत मुख्यमंत्री

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सीवान दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों को पॉकेटमार प्रधानमंत्री और अचेत मुख्यमंत्री नहीं चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टेलीप्रॉम्पटर पढ़कर भाषण देते हैं, उन्हें जमीनी सच्चाई की कोई समझ नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण में कोई नया कंटेंट नहीं था। हर बार वही घिसा-पिटा भाषण सुनाया जाता है। प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि सीवान को आपने क्या दिया? तेजस्वी ने यह भी आरोप लगाया कि रैली में भीड़ जुटाने के लिए प्रशासन को लगाया गया और जबर्दस्ती भीड़ बुलाई गई। ऐसा तमाशा 2005 से पहले नहीं होता था। 

उन्होंने कहा कि मोदी और नीतीश मास लीडर नहीं हैं। लालू यादव जी अगर आज भी चौक पर खड़े हो जाएं, तो लाखों लोग खुद आ जाएंगे। तेजस्वी ने प्रधानमंत्री की रैली पर होने वाले खर्च को लेकर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि जब भी प्रधानमंत्री आते हैं, बिहार का 100 करोड़ रुपये खर्च होता है। क्या यह जनता का पैसा नहीं है? उन्होंने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की लगातार हवाई यात्राओं पर भी टिप्पणी करते हुए पूछा कि उनका खर्चा कौन वहन कर रहा है? तेजस्वी ने कहा कि भाजपा दुनिया की सबसे अमीर पार्टी है और चुनावी रैली का खर्च देश के सबसे गरीब राज्य से करवाया जा रहा है, जो शर्मनाक है। 

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार को बाहर से चलाने की जरूरत नहीं है, बिहार को कोई बाहर वाला नहीं चलाएगा, एक बिहारी ही उसे संभालेगा। बिहार आत्मनिर्भर है, मेहनतकश है, और अपने हक के लिए लड़ेगा। तेजस्वी ने राज्य में कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष के आवास के पास गोली चल रही है, आम जनता की सुरक्षा की क्या गारंटी है? 

उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन अपराधियों से मिला हुआ है। बिहार में हर दिन दो-दो सौ राउंड गोलियां चलती हैं। प्रधानमंत्री यहां आए लेकिन सिर्फ जुमलों की बारिश करके लौट गए। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान के आरोपों पर तेजस्वी ने जवाब देते हुए कहा कि पटना हाई कोर्ट के बाहर जाइए, देखिएगा लालू यादव ने बाबासाहेब को कहां स्थापित किया है। जो आज भाषण दे रहे हैं, वही कर्पूरी ठाकुर को अपमानित करते थे।

Web Title: Bihar Elections: Tejashwi Yadav calls the Prime Minister a pickpocket, while he calls Chief Minister Nitish Kumar an unconscious Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे