बिहार चुनाव: पटना जाएंगे संजय राउत, पप्पू यादव की पार्टी के साथ गठबंधन कर सकती है शिवसेना

By स्वाति सिंह | Published: October 13, 2020 11:08 AM2020-10-13T11:08:26+5:302020-10-13T11:08:26+5:30

बीते हफ्ते शिवसेना ने 22 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की। शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बिहार चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते नजर आएंगे। उद्धव के अलावा उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं।

Bihar elections: Sanjay Raut to go to Patna, Shiv Sena may tie up with Pappu Yadav's party | बिहार चुनाव: पटना जाएंगे संजय राउत, पप्पू यादव की पार्टी के साथ गठबंधन कर सकती है शिवसेना

शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बिहार चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते नजर आएंगे।

Highlightsशिवसेना ने बिहार में अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है। संजय राउत ने कहा कि पार्टी बिहार में 40-50 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी।

मुंबई: बिहार चुनाव में एनडीए की पूर्व सहयोगी शिवसेना की भी एंट्री हो गई है। पार्टी ने बिहार में अपने उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है। संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि पार्टी बिहार में 40-50 सीटों पर अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारेगी। 

चुनाव को लेकर शिवसेना नेता संजय राउत से पूछा गया कि क्या पार्टी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के साथ मिलकर बिहार में चुनाव लड़ेगी तो उन्होंने कहा, ' अब तक किसी के साथ गठबंधन के बारे में कोई बात नहीं हुई है। मैं अगले हफ्ते पटना जाऊंगा। पप्पू यादव सहित स्थानीय पार्टियां हमसे बात करना चाहती हैं'। 

बता दें कि बीते हफ्ते शिवसेना ने 22 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की। शिवसेना अध्यक्ष और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे बिहार चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते नजर आएंगे। उद्धव के अलावा उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी प्रचारकों की लिस्ट में शामिल हैं।

एनसीपी ने 40 प्रचारकों की लिस्ट जारी की

एनसीपी ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें कहा गया है कि एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार चुनाव में पार्टी की ओर से मुख्य प्रचारक होंगे। इसके अलावा नवाब मलिक, प्रफुल्ल पटेल, सुनील तटकरे, सुप्रिया सुले और फौजिया खान भी चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे। पार्टी ने एक बयान में कहा है कि पार्टी आने वाले वक्त चुनाव से संबंधित और जानकारी साझा करेगी।


 

Web Title: Bihar elections: Sanjay Raut to go to Patna, Shiv Sena may tie up with Pappu Yadav's party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे