Bihar Elections: महागठबंधन में सीएम के चेहरे को लेकर घमासान, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने तेजस्वी को नहीं माना मुख्यमंत्री पद का चेहरा

By एस पी सिन्हा | Updated: June 8, 2025 16:27 IST2025-06-08T16:27:27+5:302025-06-08T16:27:27+5:30

बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने एक बार फिर से कहा है कि तेजस्वी यादव महागठबंधन के मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है, बल्कि उन्हें सिर्फ को-ऑर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है।

Bihar Elections: Ruckus in the Grand Alliance over the CM face, Bihar Congress in-charge Krishna Allavaru did not consider Tejashwi as the face for the post of Chief Minister | Bihar Elections: महागठबंधन में सीएम के चेहरे को लेकर घमासान, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने तेजस्वी को नहीं माना मुख्यमंत्री पद का चेहरा

Bihar Elections: महागठबंधन में सीएम के चेहरे को लेकर घमासान, बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने तेजस्वी को नहीं माना मुख्यमंत्री पद का चेहरा

पटना: राहुल गांधी के बिहार दौरे के बाद एक बार फिर से महागठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर घमासान शुरू हो गया है। बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने एक बार फिर से कहा है कि तेजस्वी यादवमहागठबंधन के मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है, बल्कि उन्हें सिर्फ को-ऑर्डिनेशन कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं, कृष्णा अल्लावरू के बयान पर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि किसी को इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है और ना ही किसी को चिंता करने की कोई जरूरत है। 

तेजस्वी ने कहा कि हम सब लोग पूरी तरीके से नया बिहार बनाएंगे और बिहार को बनाने की कवायद चल रही है। वहीं राहुल गांधी के चुनाव फिक्स वाले बयान पर तेजस्वी ने कहा कि उन्होंने बिल्कुल सही आशंका जताई है। जिस तरीके से चुनाव आयोग की कार्यशैली रही है, उससे तो यही आशंका जताई जा सकती है। चुनाव आयोग ने पिछले विधानसभा चुनाव में क्या किया? दिन में उन्होंने काउंटिंग को रुकवा दिया और रात के अंधेरे में काउंटिंग को शुरू किया और तीन-तीन बार प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी सफाई दी। चुनाव आयोग भाजपा की सरकार की प्रकोष्ठ की तरह काम कर रही है, तो सवाल उठाने जायज हैं।

Web Title: Bihar Elections: Ruckus in the Grand Alliance over the CM face, Bihar Congress in-charge Krishna Allavaru did not consider Tejashwi as the face for the post of Chief Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे