Bihar Elections: जेपी नड्डा ने नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर आज लग सकती है मुहर

By स्वाति सिंह | Published: September 12, 2020 11:24 AM2020-09-12T11:24:34+5:302020-09-12T12:04:57+5:30

बिहार में अक्टूबर-नवम्बर महीने में विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं और इसके लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव में उतरने के लिए कमर कस चुका है।

Bihar Elections: JP Nadda meets Nitish Kumar today, seat sharing may be approved for Bihar elections | Bihar Elections: जेपी नड्डा ने नीतीश कुमार से की मुलाकात, बिहार चुनाव के लिए सीट बंटवारे पर आज लग सकती है मुहर

दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता इस बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग फाइनल कर सकते हैं।

Highlightsबीजेपी-जेडीयू के बीच सीट बंटवारे पर शनिवार को फैसला हो सकता है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर बिहार में हैं।

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) को लेकर बीजेपी-जेडीयू के बीच सीट बंटवारे (BJP JDU Seat Sharing Formula) पर शनिवार को फैसला हो सकता है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर बिहार में हैं। जानकारी के मुताबिक, इस दौरान आज उनकी मुलाकात बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हो सकती है। ये उम्मीद जताई जा रही कि दोनों पार्टियों के दिग्गज नेता इस बैठक के दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर सीट शेयरिंग फाइनल कर सकते हैं। शुक्रवार को जेडीयू की ओर से भी इस बात के संकेत दिए गए हैं।

मालूम हो कि बिहार में अक्टूबर-नवम्बर महीने में विधानसभा के चुनाव हो सकते हैं और इसके लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव में उतरने के लिए कमर कस चुका है। 

भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के सह-संयोजक संजय मयूख ने एक बयान में कहा कि इस दौरे में नड्डा प्रदेश भाजपा के नेताओं के साथ कई बैठकें करेंगे। वह प्रदेश भाजपा कोर कमिटी की बैठक को भी संबोधित करेंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या इस दौरान नड्डा नीतीश कुमार से भी मुलाकात करेंगे, पार्टी के एक नेता ने कहा कि इसकी संभावना है। नड्डा के साथ पार्टी महासचिव और बिहार के प्रभारी भूपेंद्र यादव भी राज्य के दौरे पर रहेंगे। 

बिहार में भाजपा और जदयू के अलावा राजग का तीसरा घटक दल रामविलास पासवान के नेतृत्व वाला लोक जनशक्ति पार्टी है। लोजपा और जदयू के बीच संबंधों में पिछले कुछ महीनों से तनातनी चल रही है। नड्डा दरभंगा में मखाना अनुसंधान केंद्र पर मखाना उत्पादक एवं मछली उत्पादकों के साथ बैठक करेंगे एवं उनके साथ विचार विमर्श करेंगे। इसके अलावा मुजफ्फरपुर के पद्मश्री किसान चाची के गांव इब्राहिमपुर (सरैया के निकट) भी जाएंगे तथा वहां लीची कृषक एवं महिला किसानों के साथ बैठक करेंगे। 
 

Web Title: Bihar Elections: JP Nadda meets Nitish Kumar today, seat sharing may be approved for Bihar elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे