बिहार में सरकार बनाने की कवायद तेज, निर्वाचन आयोग ने नव निर्वाचित विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंपी, जानिए आंकड़े

By एस पी सिन्हा | Published: November 12, 2020 06:12 PM2020-11-12T18:12:41+5:302020-11-12T21:40:59+5:30

बिहार में लगी आदर्श आचार संहिता भी खत्म हो गई है. बिहार के 17वीं विधानसभा चुनाव के नव निर्वाचित 243 विधायकों की सूची निर्वाचन आयोग ने राज्यपाल को दी है.

Bihar Elections 2020 government Commission submitted list newly elected MLAs governor | बिहार में सरकार बनाने की कवायद तेज, निर्वाचन आयोग ने नव निर्वाचित विधायकों की सूची राज्यपाल को सौंपी, जानिए आंकड़े

राज्यपाल बहुमत के आधार पर सबसे बडे़ दल अथवा गठबंधन को सरकार बनाने का न्योता देंगे. (file photo)

Highlightsशिकायत को लेकर कोई कोई कोर्ट जाता है तो जाए, लोकतंत्र में अपने अधिकार के लिए हर कोई स्वतंत्र है. अब 16 वीं विधानसभा को भंग करने की राज्यपाल कैबिनेट और संसदीय कार्य विभाग को निर्देश देंगे. नीतीश कुमार 16वीं विधानसभा भंग करने के लिए शीघ्र ही राज्यपाल फागू चौहान को इस्तीफा देंगे.

पटनाः बिहार में सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी एनआर श्रीनिवास ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर नतीजों में नवनिर्वाचित विधायकों की सूची सौंप दी.

ऐसे में आज से बिहार में लगी आदर्श आचार संहिता भी खत्म हो गई है. बिहार के 17वीं विधानसभा चुनाव के नव निर्वाचित 243 विधायकों की सूची निर्वाचन आयोग ने राज्यपाल को दी है. राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात के बाद मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि काउंटिंग को लेकर कुछ शिकायते आई, लेकिन उनसे जब स्पेसफिक शिकायत मांगी गई तो कोई नहीं आया है. उन्होंने कहा कि अपनी शिकायत को लेकर कोई कोई कोर्ट जाता है तो जाए, लोकतंत्र में अपने अधिकार के लिए हर कोई स्वतंत्र है.

चुनाव आयोग के द्वारा सूची सौंपे जाने के बाद अब 16 वीं विधानसभा को भंग करने की राज्यपाल कैबिनेट और संसदीय कार्य विभाग को निर्देश देंगे. नीतीश कुमार 16वीं विधानसभा भंग करने के लिए शीघ्र ही राज्यपाल फागू चौहान को इस्तीफा देंगे. इसके बाद 17वीं के गठन की औपचारिकता शुरू होगी. इसके बाद राज्यपाल बहुमत के आधार पर सबसे बडे़ दल अथवा गठबंधन को सरकार बनाने का न्योता देंगे.

बता दें कि 243 सीटों पर मतगणना संपन्न हो चुकी है

यहां बता दें कि 243 सीटों पर मतगणना संपन्न हो चुकी है. सभी सीटों के परिणाम भी घोषित किए जा चुके हैं. एनडीए गठबंधन को बहुमत से अधिक आंकडा हासिल है. ऐसे में अब एनडीए को राजभवन से सरकार बनाने के लिए आमंत्रण का इंतजार है. भाजपा एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. ऐसे में माना जा रहा है कि नई सरकार में इस बार भाजपा के मंत्रियों की संख्या बढ़ेगी.

वर्तमान सरकार में भाजपा के मंत्रियों की संख्या 13 हैं. 17वीं विधानसभा के चुनाव में सरकार के कई मंत्री चुनाव हार गए हैं. जदयू के सर्वाधिक मंत्रियों को जनता ने नकारा है. वहीं भाजपा के दो मंत्री चुनाव हारे हैं. इसमें मुजफ्फरपुर से नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश शर्मा और चैनपुर से खान एवं भूतत्व मंत्री बृज किशोर बिंद हैं. 

यहां बता दें कि राजद -75, भाजपा 74, जदयू 43, कांग्रेस 19, वामदल 16, एआइएमईएम पांच, वीआइपी चार, हम चार, लोजपा एक, बसपा एक व निर्दलीय को एक सीट पर जीत मिली है. इसके साथ ही बिहार विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. इस बीच आज जदयू विधायक दल की बैठक बुलाई गई. जदयू कार्यालय में विधायक दल की बैठक हुई, जिसमें सभी नवनिर्वाचित विधायक शामिल हुए. बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुना गया.

जीतन राम मांझी ने अपने आवास पर नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक की

इस बीच बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने आवास पर नवनिर्वाचित विधायकों के साथ बैठक की. बैठक के बाद वो मुख्यमंत्री आवास पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले. इस दौरान मांझी के साथ हम पार्टी से जीते विधायक भी मौजूद रहे. हम पार्टी की ओर से मांझी ने नीतीश कुमार को समर्थन पत्र सौंपा. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. 

यहां बता दें कि नीतीश कुमार एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला है. अब नीतीश कुमार दिवाली के बाद एक बार फिर सीएम पद की शपथ लेंगे. नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह 16 नवंबर को हो सकता है.

नीतीश कुमार इस बार सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे. सबसे पहले साल 2000 में वह मुख्यमंत्री बने थे और तब से अबतक अलग-अलग मौकों पर वो शपथ ले चुके हैं. चुनाव नतीजों में इस बार भाजपा एनडीए में बड़ा भाई बनी है. ऐसे में लगातार भाजपा के कुछ नेता ऐसी मांग उठा रहे थे कि इस बार मुख्यमंत्री भाजपा का ही बनना चाहिए, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार शाम को भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए साफ कर दिया कि बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में ही एनडीए की सरकार बनेगी.

Web Title: Bihar Elections 2020 government Commission submitted list newly elected MLAs governor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे