Bihar Election: नीतीश कुमार के सामने 'चोर है' चिल्लाते बुजुर्ग का वीडियो साझा कर तेजस्वी बोले- कोई सीएम इतना अलोकप्रिय नहीं

By अनुराग आनंद | Published: October 20, 2020 01:25 PM2020-10-20T13:25:41+5:302020-10-20T13:25:41+5:30

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार के खिलाफ बोलने वालों का पुलिस मुंह बंद करा रही है। 

Bihar Election: नीतीश Bihar Election: Sharing video of elderly man shouting 'Chor Hai' in front of Nitish Kumar, Tejashwi said - no CM is so unpopularकुमार के सामने 'चोर है' चिल्लाते बुजुर्ग का वीडियो साझा कर तेजस्वी बोले- कोई सीएम इतना अलोकप्रिय नहीं | Bihar Election: नीतीश कुमार के सामने 'चोर है' चिल्लाते बुजुर्ग का वीडियो साझा कर तेजस्वी बोले- कोई सीएम इतना अलोकप्रिय नहीं

तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)

Highlightsतेजस्वी यादव ने कहा कि अब नौजवान से लेकर बुजुर्ग तक सभा स्थलों पर उनका विरोध कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब बुजुर्ग व्यक्ति नीतीश कुमार चोर है कह रहा है, तो पुलिस व जदयू कार्यकर्ता उसे चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं।

पटना:बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक रैली को संबोधित करने पहुंचे नीतीश कुमार ने जैसे ही मंच से भाषण देने शुरू किया, उसी समय रैली में खड़ा एक बुजुर्ग व्यक्ति चोर है, चोर है कहकर चिल्लाने लगा। इसके बाद वहां मौजूद नीतीश कुमार के समर्थकों ने बुजुर्ग को रोकने का प्रयास किया।

इस बुजुर्ग के वीडियो को साझा करते हुए तेजस्वी यादव बोले कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार के इतना देश का कोई भी मुख्यमंत्री अलोकप्रिय नहीं है। उन्होंने कहा कि अब नौजवान से लेकर बुजुर्ग तक सभा स्थलों पर उनका विरोध कर रहे हैं। इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रदेश में पुलिस मुंह खोलने वालों का मुंह बंद करा रही है। 

इससे पहले तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा था कि बिहार के 15 हज़ार छात्र कोटा कोचिंग लेने और दूसरे राज्यों में उच्च शिक्षा ग्रहण करने जाते है, बिहार का हज़ारों करोड़ दूसरे राज्यों की इकॉनमी को सुदृढ़ करता है। बिहार में अच्छी शिक्षा क्यों नहीं मिल सकती? क्या इसके लिए भी समुद्र चाहिए? शिक्षा का बंटाधार करने वाले अब जाने वाले हैं।

इसके अलावा, लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला। ट्वीट में कहा कि पिछले 5 साल के कार्यकाल पर कुछ नहीं बोलना एक फरेब है। बिहार की जनता को जानबूझ के पिछले 5 साल के कार्यों को नहीं बताया जा रहा है। सिर्फ कुर्सी के खेल में पिछले 5 साल साहब ने बिहारियों के बर्बाद किए।

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि पिछले 5 साल में बिहार में अफ़सरों का राज रहा है। सात निश्चय में कोई भी निश्चय पूरा नहीं हुआ। पिछले 5 साल में हुए कार्यों का ब्योरा दें आदरणीय नीतीश कुमार जी। आप सभी के स्नेह आशीर्वाद और साथ से बिहार में जेडीयू से ज़्यादा सीटें लोजपा जीतेगी और #बिहार1stबिहारी1st के संकल्प के साथ नया बिहार और युवा बिहार बनाएगी।

चिराग ने सोमवार को अपने ट्वीट में कहा, ‘‘नीतीश कुमार के पिछले 5 साल के कार्यकाल को देख कर आने वाले 5 साल की कल्पना की जा सकती है। बिहार को अगर इस बेबसी से निकलना है, तो ज़रूरत है कड़े कदम उठाने की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जद (यू) को दिया गया एक भी वोट, कल बिहार को बर्बाद कर देगा। #असंभव नीतीश।’’

लोजपा अध्यक्ष ने एक अन्य ट्वीट में लोगों से कहा कि कोई भी विधायक, मंत्री या खुद नीतीश कुमार वोट माँगने आएं तो उनसे पूछिए कि पिछले 5 साल में क्या किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी से पूछिए कि सात निश्चय में कौन-कौन से वादे पूरे किए गए। मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल के कार्यकाल पर कुछ नहीं बोलना एक फ़रेब है और बिहार की जनता को जानबूझ के पिछले 5 साल के कार्यों के बारे में नहीं बताया जा रहा है।

Web Title: Bihar Election: नीतीश Bihar Election: Sharing video of elderly man shouting 'Chor Hai' in front of Nitish Kumar, Tejashwi said - no CM is so unpopularकुमार के सामने 'चोर है' चिल्लाते बुजुर्ग का वीडियो साझा कर तेजस्वी बोले- कोई सीएम इतना अलोकप्रिय नहीं

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे