बिहार: मुंगेर में आठ अवैध मिनी गन फैक्ट्री और हथियार बनाने के उपकरण बरामद

By एस पी सिन्हा | Updated: January 10, 2020 06:54 IST2020-01-10T06:54:00+5:302020-01-10T06:54:00+5:30

बिहार के मुंगेर जिले में अवैध हथियार और निर्माण का धंधा थमने का नाम ही नही ले रहा है. जिले में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किए जाने का सिलसिला अब भी जारी है. जिला पुलिस ने एसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में आठ मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है.

Bihar: Eight illegal mini gun factories and weapon making equipment recovered in Munger | बिहार: मुंगेर में आठ अवैध मिनी गन फैक्ट्री और हथियार बनाने के उपकरण बरामद

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

बिहार के मुंगेर जिले में अवैध हथियार और निर्माण का धंधा थमने का नाम ही नही ले रहा है. जिले में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किए जाने का सिलसिला अब भी जारी है. जिला पुलिस ने एसपी लिपि सिंह के नेतृत्व में आठ मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. दियारा इलाके में छापेमारी के दौरान हथियार बनाते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो फरार हो गए.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंगेर पुलिस को दूसरे दिन दियारा इलाके में छापामारी कर आठ मिनी गन फैक्ट्री पकड़ने में सफलता हासिल की. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण भी बरामद किया. एसपी लिपी सिंह ने बताया कि बुधवार की देर संध्या गुप्त सूचना मिली कि गंगा दियारा इलाके में बड़े पैमाने पर अवैध हथियार का निर्माण हो रहा है. इस सूचना के बाद एएसपी हरिशंकर कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर स्पेशल सेल और मुफस्सिल थाना पुलिस को दियारा इलाके में छापामारी करने के निर्देश दिए गए. पुलिस टीम ने टीकापुर दियारा इलाके में छापामारी कर आठ मिनी गन फैक्ट्री पकडी. इस दौरान पुलिस ने अवैध हथियार का निर्माण करते पांच आरोपित को गिरफ्तार किया.

गिरफ्तार किए गए सभी आरोपित खगड़िया जिला के मथार दियारा क्षेत्र के रहने वाले हैं. जबकि, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टीकारामपुर के रवि यादव और मनोज यादव भाग निकलने में सफल रहा. एसपी ने कहा कि टीकारामपुर दियारा में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का संचालन रवि यादव और मनोज यादव के नेतृत्व में किया जा रहा था. रवि और मनोज ही हथियार का निर्माण कराते थे. हथियार निर्माण के बाद बेगूसराय और खगडिया जिला में बिक्री की जाती थी. एसपी ने कहा कि अवैध मिनी गन फैक्ट्री पकडे जाने के मामले में मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. रवि और मनोज की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. छापामारी में शामिल पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि छपेमारी के दौरान लांग बैरल अर्ध निर्मित कट्टा-01, शॉर्ट बैरल अर्ध निर्मित कट्टा-01, बेस मशीन-8, कट्टा फ्रेम-4, कट्टा बैरल-8, ड्रिल मशीन-1, रेती-8, हथौड़ी-8, आरी फ्रेम-04, ट्रिगर-07, भट्ठी-01, आठ एमएम खोखा-04, टोपन-01, टिमर-02 बरामद किये गये हैं. यहां बता दें कि जिले में बन रहे अवैध हथियार निर्माण व तस्करी को लेकर लगातर मुंगेर पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में जिला एसपी लिपि सिंह को गुप्त सूचना मिली कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगा पार टिकारमपुर दियारा इलाके में अवैध हथियार का निर्माण का कार्य चल रहा है. इसी सूचना के आधार पर एसपी ने सदर एएसपी हरि शंकर कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जिसमें स्पेशल टीम और स्थानीय थाना को शामिल कर दियारा इलाके टिकारामपुर में छापेमारी की गई.

Web Title: Bihar: Eight illegal mini gun factories and weapon making equipment recovered in Munger

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे